ETV Bharat / state

HISAR LOCKDOWN: 'प्रशासन आपके द्वार' मुहिम से लोगों को किया जा रहा जागरूक - hisar corona virus

हिसार जिला प्रशासन ने लोगों को घरों तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए नई मुहिम शुरू की है. इसके तहत प्रशासन के 20 वाहन लोगों को सुविधाएं देने के साथ-साथ जागरूक करेंगे.

हिसार जिला प्रशासन
हिसार जिला प्रशासन
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 6:01 PM IST

हिसार: जिले में कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन ने 'प्रशासन आपके द्वार' नाम से मुहिम शुरू की है. इस मुहिम के तहत लगभग 20 वाहन कोरोना वायरस को लेकर किए गए लॉकडाउन के दौरान दिए जा रहे राहत पैकेज की जानकारी देंगे.

जिला उपायुक्त प्रियंका सोनी ने सभी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जिला सचिवालय से रवाना कर दिया है. इन वाहनों के माध्यम से जिले की सभी हेल्पलाइन के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा. वहीं वाहनों में शिकायत और सुझाव के लिए भी रजिस्टर लगवाए गए हैं.

बता दें कि खरीफ की फसल की बुवाई के लिए जल्द ही किसानों को अब खाद और बीज की आवश्यकता पड़ने वाली है. इसके लिए हिसार प्रशासन किसानों के लिए होम डिलीवरी की सुविधा शुरू करने जा रहा है. इसके तहत किसानों को सरकारी बीज खाद एवं दवाइयां घर पर ही उपलब्ध होंगी.

जिला उपायुक्त प्रियंका सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के दौरान अब तक प्रशासन ने लगभग 3 हजार जरूरतमंद लोगों तक ड्राई राशन पहुंचाया है. इसमें आटा, दाल, चावल, मसाले और तेल शामिल हैं. वहीं जिला प्रशासन लगभग 2 हजार लोगों को प्रतिदिन भोजन करवाता है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में गरीबों के लिए खाना तैयार कर रहे भिवानी जेल के कैदी

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से 6 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. 1950 पर लॉकडाउन में फंसे लोग मदद ले सकते हैं. वहीं कोविड-19 के बारे में जानकारी और सहायता के लिए भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.

जिला उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल हेल्प सर्विस में लगे कर्मचारियों के लिए भी हेल्पलाइन शुरू की गई है. इस हेल्पलाइन के माध्यम से वो आवश्यक वस्तुओं को घर मंगवा सकते हैं. इस स्कीम का नाम धन मंत्री रखा गया है.

जिला प्रशासन ने कोविड-19 हिसार के नाम से ट्विटर अकाउंट भी शुरू किया है. जिसमें लोग अपनी समस्याएं बताएंगे. इन समस्याओं का जिला प्रशासन तुरंत प्रभाव से समाधान करेगा.

लॉकडाउन की पालना किए जाने को लेकर लगातार प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है. वहीं इसकी पालन ना करने वालों के खिलाफ भी प्रशासन सख्ती दिखा रहा है. हिसार में अब तक 31 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. वहीं लगभग 500 वाहनों का चालान और 135 वाहनों को इंपाउंड किया जा चुका है.

हिसार: जिले में कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए प्रशासन ने 'प्रशासन आपके द्वार' नाम से मुहिम शुरू की है. इस मुहिम के तहत लगभग 20 वाहन कोरोना वायरस को लेकर किए गए लॉकडाउन के दौरान दिए जा रहे राहत पैकेज की जानकारी देंगे.

जिला उपायुक्त प्रियंका सोनी ने सभी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जिला सचिवालय से रवाना कर दिया है. इन वाहनों के माध्यम से जिले की सभी हेल्पलाइन के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा. वहीं वाहनों में शिकायत और सुझाव के लिए भी रजिस्टर लगवाए गए हैं.

बता दें कि खरीफ की फसल की बुवाई के लिए जल्द ही किसानों को अब खाद और बीज की आवश्यकता पड़ने वाली है. इसके लिए हिसार प्रशासन किसानों के लिए होम डिलीवरी की सुविधा शुरू करने जा रहा है. इसके तहत किसानों को सरकारी बीज खाद एवं दवाइयां घर पर ही उपलब्ध होंगी.

जिला उपायुक्त प्रियंका सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के दौरान अब तक प्रशासन ने लगभग 3 हजार जरूरतमंद लोगों तक ड्राई राशन पहुंचाया है. इसमें आटा, दाल, चावल, मसाले और तेल शामिल हैं. वहीं जिला प्रशासन लगभग 2 हजार लोगों को प्रतिदिन भोजन करवाता है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में गरीबों के लिए खाना तैयार कर रहे भिवानी जेल के कैदी

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से 6 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. 1950 पर लॉकडाउन में फंसे लोग मदद ले सकते हैं. वहीं कोविड-19 के बारे में जानकारी और सहायता के लिए भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.

जिला उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल हेल्प सर्विस में लगे कर्मचारियों के लिए भी हेल्पलाइन शुरू की गई है. इस हेल्पलाइन के माध्यम से वो आवश्यक वस्तुओं को घर मंगवा सकते हैं. इस स्कीम का नाम धन मंत्री रखा गया है.

जिला प्रशासन ने कोविड-19 हिसार के नाम से ट्विटर अकाउंट भी शुरू किया है. जिसमें लोग अपनी समस्याएं बताएंगे. इन समस्याओं का जिला प्रशासन तुरंत प्रभाव से समाधान करेगा.

लॉकडाउन की पालना किए जाने को लेकर लगातार प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है. वहीं इसकी पालन ना करने वालों के खिलाफ भी प्रशासन सख्ती दिखा रहा है. हिसार में अब तक 31 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं. वहीं लगभग 500 वाहनों का चालान और 135 वाहनों को इंपाउंड किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.