हिसार: किसान आंदोलन में शहीद दिनेश सूरा की तेरहवीं पर गांव में कपूर सिंह सूरा की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. बता दें कि गांव डाया में शहीद दिनेश सूरा की प्रतिमा लगाने का निर्णय लिया गया है. गांव में आयोजित शोक सभा में किसान नेता सूरजभान और भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव दिलबाग सिंह हुड्डा ने भी शिरकत की.शोक सभा में मंच का संचालन नरेश सूरा और सतबीर गढ़वाल ने किया.
ये भी पढ़ें: मातृत्व अवकाश मांगने वाली महिला की याचिका पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने की खारिज
किसान नेता दिलबाग सिंह हुड्डा ने शोक सभा में अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि पिछले 113 दिन से किसान देश भर में आंदोलन कर रहे हैं.करीब 300 किसान आंदोलन के दौरान शहीद हो गये हैं. आज तक प्रदेश और केंद्र सरकार ने किसानों की मौतों पर दुख तक प्रकट नहीं किया है.
ये भी पढ़ें: सुखना कैचमेंट एरिया में अवैध निर्माण गिराने पर अगले आदेश तक रोक: हाईकोर्ट
किसान नेता दिलबाग सिंह हुड्डा ने कहा कि शहीद दिनेश सूरा की शहादत बेकार नहीं जाएगी. किसान अपनी मांगों को पूरा करवाने तक संघर्ष जारी रखेंगे. बुजुर्ग किसान नेता सूरजभान ने कहा कि गांव में शहीद दिनेश सूरा की प्रतिमा लगाई जाएगी.