हिसार: हरियाणा में महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों में जरा भी कमी नहीं आ रही है. हर रोज कहीं न कहीं से रेप, छेड़छाड़, मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं. अब ताजा मामला हिसार जिले से सामने आया है. यहां आजाद नगर थाना क्षेत्र की एक रेप पीड़ित युवती से उसी आरोपी के द्वारा फिर से बंधक बनाकर रेप (women rape in hisar) किया गया है. 26 वर्षीय पीड़ित युवती ने आजाद नगर थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दी है जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
युवती का आरोप है उसे बंधक बनाकर मारपीट की गयी और फिर से दुष्कर्म किया. पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ पहले दुष्कर्म का केस दर्ज करवा रखा है. जिसकी गवाही के लिए वह ससुराल से अपने मायके आई थी. युवती का आरोप है कि जब वह नौंवी कक्षा में थी तो गांव के ही अशोक ने उससे दुष्कर्म किया था. इस मामले में उसने जून 2019 में रेप का केस दर्ज करवाया था. कुछ महीनों बाद उसकी शादी हो गई.
ये भी पढ़ें- पानीपत में पड़ोसी पर महिला ने लगाए छेड़छाड़ के आरोप, शिकायत की तो पति-पत्नी ने चाकू से किए वार
शादी के बाद वह अपने पति के साथ रह रही थी तो फरवरी 2021 में केस की गवाही के लिए हिसार आई. उसी समय आरोपी अशोक उसे बस स्टैंड पर मिला. केस के बारे में बात करने के बहाने उसे वहां से अपने साथ ले गया और अपने रिश्तेदार के घर में बंधक बनाकर रखा.
युवती ने शिकायत में बताया कि उसे कई महीने तक कमरे में बंद रखा और उसे शादी का झांसा देता रहा. इसी बीच आरोपी के कहने पर उसने पहले से दर्ज केस में उसके पक्ष में गवाही भी दी है, लेकिन फिर महिला ने उससे शादी करने के लिए कहा तो वह मुकर गया और उसे जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया. आजाद नगर थाना पुलिस ने इस मामले में ।U/S 3 SC/ST ACT, 323/ 328/ 34/ 343/ 376(2)(n) IPC की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP