हिसार: जिले में कोरोना वॉरियर को सम्मानित किया गया. स्वच्छता पखवाड़े के समापन अवसर पर कोरोना संक्रमित मृतकों के अंतिम संस्कार करने वाले, कोरोना पीड़ितों के घरों को सैनेटाइज करने और घरों से कूड़ा उठाने वाली टीमों को शनिवार को मेयर गौतम सरदाना व निगमायुक्त अशोक गर्ग ने सम्मानित किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त आयुक्त बैलिना ने की. कार्यक्रम का आयोजन चीफ इंजीनियर रामजीलाल की मार्ग दर्शन में किया गया. मंच संचालन एक्सईएन एचके शर्मा ने किया. सभी कोरोना योद्धाओं को शाॅल भेंट कर सम्मानित किया गया. मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि सभी असली कोरोना योद्धाओं का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं. उस समय जब कोरोना पीड़ित के घर आने से पड़ोसी व उनके रिश्तेदार घबराते थे, तब उनके घरों को सैनेटाइज करने और कूड़ा उठाने का अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना योद्धाओं ने किया.
उन्होंने कहा कि इस टीम को सम्मानित कर आज वे गर्वांवित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शहर की 70 से 80 फीसद जनता आज मास्क का प्रयोग नहीं कर रही है. कोरोना को बड़े हलके में ले रही है, जो सही नहीं है. बीते दिनों डॉ गोपाल सिंघल का देहांत इस बीमारी के कारण हो गया था. वो तो स्वयं डाक्टर थे. ऐसे में शहरवासियों से अनुरोध है कि कोरोना संक्रमण को हलके में न ले.
ये भी पढ़ें- हरियाणा का रिकवरी रेट 92 प्रतिशत के पार, शनिवार को 1318 मरीजों हुए ठीक
उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे मास्क का प्रयोग करें और हाथों को सैनेटाइज करते रहे. उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन को मास्क नहीं लगाने वालो पर सख्ती करनी है. हम सबको मिलकर शहर को सुरक्षित रखना है और यहीं सच्ची राष्ट्रभक्ति है.