हिसार: जिले में कोरोना महामारी का अटैक बढ़ता जा रहा है. कोरोना रोजाना नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है. मंगलवार को हिसार में कोरोना के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक मामले रिकॉर्ड हुए. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के हिसाब से एक दिन के सर्वाधिक 178 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.
इसी के साथ हिसार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4 हजार का आंकड़ा पार करके 4 हजार 68 पहुंच गई है. इनमें से कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1 हजार 141 हो गई है, जो चिंता का विषय है. क्योंकि हिसार में अब रिक्वरी रेट प्रतिशत भी नीचे खिसक रहा है. 75 के आसपास रहने वाला रिक्वरी रेट अब खिसक कर 71.12 प्रतिशत आ चुका है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में स्नैचिंग रोकने के लिए 974 जवानों की 35 टीमें तैयार
आंकड़ों की बात करें तो कोरोना से मरने वालों की संख्या 34 पहुंच चुकी है. केवल सितंबर महीने की बात करें तो सितंबर में हिसार के अंदर 1746 मामले बढ़ चुके हैं. यानि कि अब तक के कुल संक्रमित मामलों के 42.9 प्रतिशत मामले केवल सितंबर के 15 दिनों में ही मिले हैं और कुल 34 मौतों में से 21 मौतें भी इन्हीं 15 दिनों में हुई हैं.
एक और चौंकाने वाला आंकड़ा ये है कि हर महीने होने वाले कुल टेस्ट में से कोरोना संक्रमितों के मिलने का प्रतिशत भी बढ़ रहा है. सितंबर में अब तक की सर्वाधिक संक्रमित दर चल रही है. अब तक हिसार में कुल 80 हजार 419 टेस्ट किए जा चुके हैं और इनमें से सितंबर की संक्रमित दर 6.24 प्रतिशत है. यानि कि 100 टेस्ट के मुकाबले में 6.24 प्रतिशत संक्रमित मिल रहे हैं.