हिसार: कोरोना से ग्रस्त महिला की चौथी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. हिसार में ये कोरोना का पहला मामला था. इसके बाद अभी तक हिसार जिले में कोरोना का कोई भी एक्टिव मामला नहीं है.
हालांकि, महिला को अभी भी एहतियात के तौर पर सावधानियां रखनी होंगी. वहीं महिला के पति को भी एहतियात के तौर पर क्वारंटीन किया गया था, लेकिन उनका टेस्ट भी नेगेटिव आया है.
बता दें कि सोमवार को महिला और उसके पति घर पहुंचे. घर पहुंचने पर सैक्टर के लोगों ने परिवार का ताली बजाकर स्वागत किया. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी महिला को फूल देकर स्वागत किया. महिला व उसके पति को अभी भी होम क्वारंटीन में रहना होगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें की हिसार की 56 वर्षीय महिला अमेरिका से आई थी. महिला को होम क्वारंटीन किया गया था, लेकिन 30 मार्च को महिला की तबियत ज्यादा बिगड़ी जिसके बाद महिला को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया.
वहां महिला का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद महिला का इलाज किया गया और तीन टेस्ट अलग-अलग समय के अंतराल पर किए गए जो नेगेटिव पाए गए.