हिसार: कृषि कानूनों को लेकर किसानों और सरकार के बीच गतिरोध जारी है. किसान लगातार 13 दिनों से दिल्ली के बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं. इसी बीच किसानों को अलग-अलग संगठनों से समर्थन भी मिल रहा है. अब हिसार बार एसोसिएशन ने वकीलों ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है.
बार एसोसिएशन के वकीलों ने लघु सचिवालय के गेट पर धरना प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया. बार एसोसिएशन के प्रधान मनदीप बिश्नोई ने कहा कि जब तक आंदोलन चलेगा हम किसानों के साथ रहेंगे.
ये भी पढे़ं- कैथल: किसानों ने चंडीगढ़-हिसार हाईवे पर बिस्तर लगाकर किया प्रदर्शन
उन्होंने ये भी कहा कि आंदोलन के दौरान जितने भी किसानों पर सरकार द्वारा मुकदमे दर्ज किए गए हैं उन्हें भी बार एसोसिएशन के वकील नि:शुल्क लड़ेंगे. केस में लगने वाली कागजी फीस भी हिसार बार एसोसिएशन द्वारा वहन की जाएगी.