हिसार: 26 नवंबर को किसानों द्वारा दिल्ली चलो के आह्वान को देखते हुए जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. किसान संगठनों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के चलते जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने हिसार में कुल 18 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. उपायुक्त का कहना है कि जिले में कानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी इसलिए इन अधिकारियों जिम्मेदारी सौंपी गई है.
जिनमें कार्यकारी अभियंता संदीप सिंह, तहसीलदार संजय चौधरी, एसडीओ विजेंद्र सिंह, समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल है जो विभिन्न थाना प्रबंधकों के साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेंगे.
इसी प्रकार से हांसी में भी 7 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं जिनमें तहसीलदार राकेश मलिक, कार्यकारी अभियंता संदीप कुमार माथूर, नायब तहसीलदार अजित कुमार समेत ड्यूटी मैजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. इनके साथ हांसी और नारनौंद के डीएसपी और सभी थाना प्रबंधक कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेंगे.
ये भी पढ़िए: किसान आंदोलन: गुरुग्राम दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात, हर किसी पर रखी जा रही है नजर
रोडवेज यूनियनों के हड़ताल पर बसों के संचालन में कोई बाधा उत्पन्न न हो इसको लेकर भी हिसार और हांसी में 4 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट लगाए गए हैं. ये सभी हर आने जाने वाले पर नजर रखेंगे. जिला उपायुक्त ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं की सब कुछ शांतिपूर्ण तरीके से होगा और अगर किसी ने भी कानून अपने हाथ में लेने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.