हिसार: हिसार के नए एडीजीपी श्रीकांत जाधव कार्यभार संभालने के पहले दिन ही ताबड़तोड़ एक्शन मोड में नजर आए. शहर में सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम शराब पीने की हकीकत जानने के लिए वे खुद शुक्रवार देर रात को पुलिस बल के साथ सड़कों पर उतरे. इस दौरान शराब ठेकों और अहाते के बाहर खुले में 44 लोग जाम छलकाते मिले. इन्हें तुरंत पकड़कर स्थानीय पुलिस थाने में आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए भिजवाया गया. अचानक हुई इस छापामार कार्रवाई से हड़कंप मच गया. एडीजीपी को सड़क पर देख शहर के अन्य थानों और पुलिस चौकियों की पुलिस भी अलर्ट हो गई.
पुलिस ने अपने-अपने एरिया में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों को तलाशना शुरू कर दिया. एडीजीपी ने पड़ाव चौक, रेड स्क्वेयर मार्केट, जिंदल चौक, पारिजात चौक में कार्रवाई की. बता दें कि एडीजीपी ने शुक्रवार सुबह अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सप्ताह के दौरान अवैध एवं अनैतिक गतिविधियों पर ठोस कार्रवाई करने का दावा किया था.
पढ़ें: दवा लेने गुरुग्राम गया था परिवार, घर का ताला तोड़कर चोरों ने जेवरात व कैश किया साफ
एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने शुक्रवार को हिसार आईजी कार्यालय में अपना पदभार संभाला. उन्होंने बताया कि अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के साथ ही शहर में तैनात पुलिसकर्मियों के कामकाज और व्यवहार में सुधार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कार में बार और थानों में भ्रष्टाचार कत्तई बर्दाश्त नहीं होगा. सड़कों पर पुलिस की मौजूदगी व हिसार में प्रभावी पुलिस गश्त दिखेगी. रात में भी महिलाएं हिसार में सुरक्षित महसूस करें, वे ऐसा माहौल प्रदान करेंगे.
एडीजीपी ने दावा किया कि हिसार में नशा तस्करी पर जोरदार प्रहार और नशा करने वालों की पहचान करके उनका इलाज करवाने के लिए पुलिस तैयार है. उन्होंने नशे के खिलाफ जनआंदोलन खड़ा करने की बात कही. इन मुद्दों पर एक सप्ताह के भीतर हिसार रेंज पुलिस एक्शन मोड में दिखेगी. अनैतिक व अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए अवैध शराब और देह व्यापार करवाने वाले होटल एवं स्पा सेंटर रडार पर रहेंगे.
पढ़ें: रोहतक में बुजुर्ग किसान की तेजधार हथियार से हत्या, भैंस के तबेले में मिला शव
जाधव का हिसार से पुराना नाता: एडीजीपी श्रीकांत जाधव इससे पहले हिसार में पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं. वे हिसार, फतेहाबाद व सिरसा में बतौर एसपी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. हिसार में अपने सेवाकाल के दौरान मिशन स्ट्रे कैटल अभियान शुरू किया था. जिसके तहत ड्रग तस्करी पर अंकुश लगाने पर फोकस किया गया था. इस दिशा में एक हृदय विदारक घटना सामने आने पर प्रयास नामक संस्था का गठन किया था, जो नशे के आदी लोगों का इलाज करवा रही है.
हिसार में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने पर फोकस: एडीजीपी ने कहा कि हिसार की ट्रैफिक व्यवस्था के हालात सुधारने के लिए विशेष योजना तैयार की जाएगी. एडीजीपी ने अपराध पर नियंत्रण के लिए आमजन से पुलिस का सहयोग करने की अपील की है. इस दौरान एडीजीपी ने हिसार रेंज के सभी जिला एसपी और एएसपी के साथ मीटिंग की. एक प्रश्न के जवाब में एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने कहा कि अगर पुलिस अधिकारियों के निकलने से रास्ता क्लीयर हो जाता है, तो वे बार-बार सड़कों से गुजरें. चाहे उन्हें दिन में चार बार या फिर 10 बार क्यों न आना-जाना पड़े. इससे जनता को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी.