हिसार: पिछले कुछ दिनों से दिन और रात का तापमान लगातार बढ़ रहा था. लेकिन सोमवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं रविवार को धूप निकलने से जहां लोगों को राहत मिली तो सोमवार सुबह धुंध काफी होने के कारण वाहनों की रफ्तार भी थमती दिखाई दी. इसके बाद धूप भी निकल आई.
हिसार में रात का तापमाम 5.2 डिग्री सेल्सियस
हिसार में दिन का तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम होकर 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 1 डिग्री कम रहकर 5.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं नारनौल में सबसे कम 4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन: यमुनानगर में 6 स्वास्थ्य केंद्रों पर होगा टीकाकरण
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खिचड़ ने बताया कि प्रदेश में मौसम आमतौर पर 16 जनवरी तक खुश्क रहेगा. आगामी दिनों में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी और उत्तर पश्चिमी शीत हवाएं चलने की संभावना से रात्रि तापमान में गिरावट हो सकती है.
13 और 14 जनवरी को बादल
उन्होंने बताया कि सुबह और देर रात धुंध छाने की संभावना है. मगर 13 जनवरी रात और 14 जनवरी को राज्य में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाने की संभावना है. इसी के साथ 16 जनवरी तक मौसम खुश्क रहेगा.