हिसार: तीन दिन पहले तक हरियाणा में आसमान साफ था और लोगों को अच्छी छूप नसीब हुई. लेकिन अब एक बार फिर हरियाणा में बादल छाने वाले हैं. इसके साथ ही शीतलहर चलने से रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. एक बार फिर से मैदानी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड ने लोगों के हाथ पैर गलाने शुरू कर दिए हैं.
सोमवार को रात का तापमान औंधे मुंह गिरता दिखाई दिया. हिसार में सबसे कम 4.2 डिग्री सेल्सियस रात्रि तापमान दर्ज किया गया. सोमवार सुबह धूप नहीं निकली. वहीं धुंध से वाहनों की रफ्तार थमती दिखाई दी.
ये भी पढे़ं- गोहाना में ठंड का कहर जारी, विजिबिलिटी हुई कम, वाहन चालकों को हो रही परेशानी
जनवरी के आखिर में जहां सर्दी हल्की कम होने लगती है लेकिन इस बार ज्यों की त्यों बनी हुई है. धूप कम निकलने से और भी ज्यादा परेशानी है. इसका एक कारण ये है कि हाल ही में पश्चिमी विक्षोभ ने प्रदेश को पास किया. जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई.
इसके बाद पहाड़ी क्षेत्रों से चली हवाओं ने मैदानी क्षेत्र में ठंड बढ़ाने का काम किया है. राज्य में फिर से उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से रात्रि तापमान में गिरावट और सुबह के समय धुंध आने की संभावना है.