चंडीगढ़: लू के थपेड़े और गर्मी झेल रहे हरियाणा के लोगों को आज से राहत मिलने की उम्मीद है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में तेज हवाओं के साथ बारिश (Rain in Haryana) के आसार हैं. मौसम विभाग चंडीगढ़ के मुताबिक आज हरियाणा के कई जिलों में 40 किमी प्रतिघंटा के हिसाब से हवाएं चलेंगी. दिन में आज तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. हरियाणा में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और न्यूनतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
मौसम विभाग चंडीगढ़ ने हरियाणा के सभी जिलों में गरज के साथ बारिश (Thunderstorm/Lightning In Haryana) की चेतावानी जारी की है. सिरसा और फतेहाबाद को छोड़कर बाकी जिलों में बाल छाए रहने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि दोपहर के समय छाता लेकर ही घर से बाहर निकलें.
ये पढ़ें- हरियाणा: इंतजार खत्म, यहां जानिए आपके जिले में कब से शुरू होगी मानसून की बारिश
मौसम वैज्ञानिक डॉ. एम एल खीचड़ ने बताया कि हरियाणा राज्य में 10 जुलाई से 14 जुलाई के बीच में मध्यम बारिश होगी. इस दौरान राज्य के कुछ जिलों में तेज बारिश भी हो सकती है. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से हरियाणा सहित उत्तर भारत में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. प्रदेश की जनता को मानसून का इंतजार है लेकिन अभी तक बारिश न होने की वजह से तापमान दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा था. लेकिन आज मौसम विभाग की तरफ से अच्छी खबर आई है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बदला मौसम, यहां तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश
आपको बता दें कि बारिश के मौसम में जल भराव वाले क्षेत्र में लोग मलेरिया के शिकार हो जाते हैं. अगर मच्छरजनित इस बीमारी से बचना हो तो बारिश के दिनों में सावधानी रखें. घर के चारों ओर पानी जमा न होने दें, गड्ढों को मिट्टी से भर दें, रुकी हुई नालियों को साफ करें. पानी जमा होने से रोकना मुमकिन ना हो तो जलभराव वाली जगह पर पेट्रोल या केरोसिन ऑयल डालें.
ये पढ़ें- किसान भाई खरीफ की फसलों का ऐसे रखें ध्यान, हरियाणा में 48 घंटे बाद दस्तक देने वाला है मानसून