हिसार: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (Haryana Agricultural University) के मौसम विभाग ने आज और कल के दिन बारिश और धूल भरी आंधी को लेकर अलर्ट जारी किया है.
विभाग का पूर्वानुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण पंजाब के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है. साथ ही वातावरण में नमी की अधिकता होने के कारण उत्तर पश्चिमी और दक्षिणी हरियाणा के जिलों में आज और कल गरज-चमक और धूल भरी तेज हवाओं के साथ कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में हुई झमाझम बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत
डॉ. मदन लाल खीचड़ ने बताया कि इस पश्चिमी विक्षोभ का आंशिक प्रभाव राज्य में 6 जून तक बने रहने की संभावना है. इससे मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील बने रहने और बीच-बीच में आंशिक बादल आने और हवाएं चलने की संभावना है. 7 जून के बाद ही मौसम खुश्क और गर्म संभावित है.