हिसार: हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने व्यापारी प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की रिपोर्ट के मुताबिक राज्यों और केंद्र शासित रैकिंग सुधार कार्रवाई योजना 2019 के आधार पर हरियाणा प्रदेश 3 वें स्थान से फिसलकर 16 वें स्थान पर पहुंच गया है. ये हरियाणा के लिए बड़ी शर्म और चिंता की बात है.
बजरंग गर्ग ने कहा कि देश में छोटे-छोटे राज्य व्यापार और उद्योगों को बढ़ावा देकर तरक्की कर रहे हैं और हरियाणा सरकार लगातार व्यापारी और उद्योगपतियों को बर्बाद करने में लगी हुई है. उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की गलत नीतियों के कारण गांव स्तर पर लगभग 90 प्रतिशत छोटे और मध्यम उद्योग बंद हो चुके हैं और प्रदेश में लगभग 60 प्रतिशत व्यापार व उद्योग धंधे कम हुए हैं.
ये भी पढ़ें- भिवानी: PTI टीचर्स की गिरफ्तारी पर सरकार के खिलाफ शिक्षकों का प्रदर्शन
प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार के तानाशाही रवैये के कारण कृषि ऊपज मिलों का बुरा हाल है और प्रदेश की मंडिया बंद होने के कगार पर हैं. मंडियों का तो इतना बुरा हाल है कि दुकानें का कलेक्टर रेट ज्यादा है और दुकानों के रेट कलेक्टर रेटों से काफी कम हैं. जबकि हरियाणा सरकार को ऐसा माहौल बनाना चाहिए कि पड़ोसी राज्यों के उद्योगपति हरियाणा में उद्योग लगाएं और हरियाणा आंध्र प्रदेश की तरह पहले स्थान पर पहुंचे.
प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार झूठी घोषणाएं और झूठे वादे करने की बजाए प्रदेश की तरक्की और उन्नति के लिए कारगर कदम उठाए. प्रदेश की तरक्की के लिए व्यापार मंडल हमेशा ही सरकार का सहयोगी है और आगे भी सहयोगी रहेगा.