हिसार: हरियाणा में पिछले 10 दिनों से मानसून की वजह से मूसलाधार बारिश (Monsoon Rain in Haryana) हो रही है. 27 जुलाई के बाद से हरियाणा में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और अब हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एमएल खीचड़ के अनुसार अभी और बारिश राज्य में होने की संभावना है.
बंगाल की खाड़ी पर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन, और मानसून टर्फ का पाश्चिमी छोर उत्तर की तरफ बढ़ने की वजह से हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 7 अगस्त तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है. लेकिन 4 व 5 अगस्त को राज्य के पाश्चिमी क्षेत्रों हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी में आंशिक बादलवाई व हल्की बारिश हो सकती है. वहीं उत्तरी व दक्षिणी क्षेत्रों पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, रेवाड़ी, मेवात, पलवल, महेंद्रगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं 6 व 7 अगस्त को राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है.
ये पढ़ें- हरियाणा: बारिश के बाद तालाब बनी स्मार्ट सिटी की सड़कें, लोगों के घरों में भी घुसा पानी
दक्षिण पाश्चिमी मॉनसून हरियाणा राज्य में 27 जुलाई से पूरी तरह से सक्रिय होने से भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार 1 जून से 3 अगस्त तक 321.4 मिलीमीटर बारीश दर्ज हुई है जो सामान्य बारिश (224.1मिलीमीटर) से 43 प्रतिशत अधिक हुई है.