हिसार: हरियाणा सरकार ने नवविवाहित जोड़ों के लिए बड़ा एलान किया है. जिसके मुताबिक अब 30 दिनों के अंदर विवाह पंजीकरण करने वाले विवाहित जोड़े को सरकार की ओर से शगुन के तौर पर 1100 रुपये की राशि और एक मिठाई का डिब्बा दिया जाएगा.
इसको लेकर जिला कल्याण अधिकारी सीमा रानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का लाभ सभी वर्गों के लोगों को दिया जाएगा. प्रत्येक विवाहित जोड़े को विवाह पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित करने हेतू यह निर्णय लिया गया है.
उन्होंने बताया कि हरियाणा में शादी के 30 दिनों के अंदर विवाह पंजीकरण करने वाले विवाहित जोड़े को सरकार की ओर से 1100 रुपये और एक मिठाई का डिब्बा दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- परिजन अपने चहेतों की टेंशन ना लें, कोरोना अस्पताल से 24 घंटे मरीज को देख सकेंगे लाइव