ETV Bharat / state

हरियाणा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा: गृह जिलों से 200 किलोमीटर दूर बनाए गए परीक्षा केंद्र, जानें क्या है वजह - हरियाणा कांस्टेबल भर्ती एडमिट कार्ड

Haryana Constable Recruitment Exam: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से हरियाणा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीख और एडिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं, लेकिन इस बार आयोग ने कई बड़े बदलाव किए है.

haryana-constable-recruitment-examination
गृह जिलों से 200 किलोमीटर दूर बनाए गए परीक्षा केंद्र
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 3:56 PM IST

हिसार: हरियाणा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) की ओर से एडमिट कार्ड जारी किया जा चुका है, लेकिन इस बार आयोग की ओर से परीक्षा केंद्र परीक्षार्थियों के गृह जिले के बजाए 200 किलोमीटर दूर दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि गृह जिलों में परीक्षा केंद्र होने की वजह से पेपर लीक होने की गुंजाइश ज्यादा हो जाता है, इसलिए आयोग ने इस बार परीक्षार्थियों के गृह जिले से दूर परीक्षा केंद्र रखा है.

गौरतलब है कि HSSC द्वारा पुरुष कांस्टेबल (Haryana Male Constable Exams) के 5500 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए 7 और 8 अगस्त को परीक्षा आयोजित की गयी थी, लेकिन 7 अगस्त को हुई परीक्षा का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र के वायरल होने के बाद आयोग की ओर से 8 अगस्त को निर्धारित परीक्षा भी रद्द (Haryana Constable Recruitment Exam Cancel) कर दी गई थी.

अब विभाग को दोबारा परीक्षा करवानी पड़ रही है. हालांकि, मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जनता को आश्वासन दिया कि, परीक्षा केंद्र गृह जिले या फिर 50 किलोमीटर के दायरे में ही दिए जाएंगे, लेकिन अब विभाग किसी भी तरह की कोताही करने के मूड में नहीं है, जिससे परीक्षा लीक हो.

ये पढ़ें- हरियाणा: कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर लीक में 3 गिरफ्तार, एकेडमी संचालक की मदद से चल रहा था धंधा

कैसे होगी परीक्षा: लिखित परीक्षा 31 अक्टूबर, 1 नवंबर और 2 नवंबर को सुबह और शाम दो शिफ्टों में होगी. इससे पहले यह परीक्षा 29 और 30 अक्टूबर को होनी थी, जिसे किसी वजह से आयोग को बदलना पड़ा. पहली शिफ्ट के लिए सुबह 8:30 बजे से प्रवेश शुरू होगा और 9:30 बजे तक एंट्री होगी. 10:30 बजे से 12:00 बजे तक डेढ़ घंटे की परीक्षा होगी. दूसरी शिफ्ट के लिए दोपहर 1 बजे से प्रवेश शुरू होगा, और दो बजे तक एंट्री होगी. 3 बजे से 4:30 बजे तक डेढ़ घंटे की परीक्षा होगी.

ये पढ़ें- लखीमपुर घटना मामला: मंत्री अजय सिंह की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में कल 3 घंटे प्रदर्शन करेंगे किसान

कैसे करें डाउनलोड: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार HSSC के होम पेज से 4/2020 विज्ञापन संख्या पर क्लिक करके आर्डडी व पासवर्ड डालें. उसके अंदर एडमिट कार्ड का लिंक मिलेगा. जिस पर क्लिक करने से एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा. एडमिट कार्ड के लिए डायरेक्ट लिंक- http://adv42020.hryssc.in/StaticPages/login.aspx

ये भी पढ़ें- ऐलनाबाद उपचुनाव: सपना चौधरी नहीं करेंगी गोविंद कांडा के लिए प्रचार, ये है बड़ी वजह

हिसार: हरियाणा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) की ओर से एडमिट कार्ड जारी किया जा चुका है, लेकिन इस बार आयोग की ओर से परीक्षा केंद्र परीक्षार्थियों के गृह जिले के बजाए 200 किलोमीटर दूर दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि गृह जिलों में परीक्षा केंद्र होने की वजह से पेपर लीक होने की गुंजाइश ज्यादा हो जाता है, इसलिए आयोग ने इस बार परीक्षार्थियों के गृह जिले से दूर परीक्षा केंद्र रखा है.

गौरतलब है कि HSSC द्वारा पुरुष कांस्टेबल (Haryana Male Constable Exams) के 5500 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए 7 और 8 अगस्त को परीक्षा आयोजित की गयी थी, लेकिन 7 अगस्त को हुई परीक्षा का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र के वायरल होने के बाद आयोग की ओर से 8 अगस्त को निर्धारित परीक्षा भी रद्द (Haryana Constable Recruitment Exam Cancel) कर दी गई थी.

अब विभाग को दोबारा परीक्षा करवानी पड़ रही है. हालांकि, मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जनता को आश्वासन दिया कि, परीक्षा केंद्र गृह जिले या फिर 50 किलोमीटर के दायरे में ही दिए जाएंगे, लेकिन अब विभाग किसी भी तरह की कोताही करने के मूड में नहीं है, जिससे परीक्षा लीक हो.

ये पढ़ें- हरियाणा: कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर लीक में 3 गिरफ्तार, एकेडमी संचालक की मदद से चल रहा था धंधा

कैसे होगी परीक्षा: लिखित परीक्षा 31 अक्टूबर, 1 नवंबर और 2 नवंबर को सुबह और शाम दो शिफ्टों में होगी. इससे पहले यह परीक्षा 29 और 30 अक्टूबर को होनी थी, जिसे किसी वजह से आयोग को बदलना पड़ा. पहली शिफ्ट के लिए सुबह 8:30 बजे से प्रवेश शुरू होगा और 9:30 बजे तक एंट्री होगी. 10:30 बजे से 12:00 बजे तक डेढ़ घंटे की परीक्षा होगी. दूसरी शिफ्ट के लिए दोपहर 1 बजे से प्रवेश शुरू होगा, और दो बजे तक एंट्री होगी. 3 बजे से 4:30 बजे तक डेढ़ घंटे की परीक्षा होगी.

ये पढ़ें- लखीमपुर घटना मामला: मंत्री अजय सिंह की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में कल 3 घंटे प्रदर्शन करेंगे किसान

कैसे करें डाउनलोड: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार HSSC के होम पेज से 4/2020 विज्ञापन संख्या पर क्लिक करके आर्डडी व पासवर्ड डालें. उसके अंदर एडमिट कार्ड का लिंक मिलेगा. जिस पर क्लिक करने से एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा. एडमिट कार्ड के लिए डायरेक्ट लिंक- http://adv42020.hryssc.in/StaticPages/login.aspx

ये भी पढ़ें- ऐलनाबाद उपचुनाव: सपना चौधरी नहीं करेंगी गोविंद कांडा के लिए प्रचार, ये है बड़ी वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.