हिसार: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के पौत्र और कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई की शादी 22 दिसंबर को होगी. भव्य बिश्नोई ने हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में मौजूद सदस्यों को विवाह समारोह में शामिल होने को लेकर निमंत्रण दिया. बता दें कि भव्य बिश्नोई हिसार की आदमपुर सीट से बीजेपी के विधायक हैं. उनकी शादी आईएएस अधिकारी परी बिश्नोई से हो रही है. भव्य बिश्नोई के घर पर शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू हो गई है.
IAS अफसर बनेगी भव्य की दुल्हन: करीब 7 महीने पहले बीजेपी विधायक भव्य बिश्नोई और सिक्किम कैडर की IAS परी बिश्नोई की बीकानेर में सगाई हुई थी. सगाई की दूसरी रिसेप्शन दार्जिलिंग में भी हुई थी. भव्य और परी को बधाई देने के लिए सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग भी पहुंचे थे.
उत्तराखंड की सृष्टि बनेंगी चैतन्य की दुल्हन: बता दें कि भव्य के छोटे भाई चैतन्य बिश्नोई की शादी उत्तराखंड की लड़की से तय हुई है. चैतन्य बिश्नोई की सगाई 25 फरवरी को दिल्ली में उत्तराखंड की सृष्टि से हुई थी. सृष्टि अरोड़ा पंजाबी समुदाय से हैं. दोनों भाइयों की शादी एक ही दिन होगी.
शाही शादी में पहुंचेंगे VVIP मेहमान: इस शादी में तीन लाख से ज्यादा मेहमानों को न्योता दिया गया है. भव्य के पिता कुलदीप बिश्नोई ने हिसार लोकसभा की 9 विधानसभाओं में शादी के कार्ड बांटने शुरू कर दिये हैं. उन्होंने राजस्थान से लौटने के बाद हांसी, नारनौंद, बवानीखेड़ी, बरवाला, उकलाना और उचाना में कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की.
शादी में 2 हजार कारीगर बनाएंगे पकवान: शादी समारोह के लिए आदमपुर में एक हफ्ते पहले ही तैयारियां शुरू की जाएगी. शाही शादी में करीब 2 हजार से ज्यादा कारीगर खाना बनाएंगे. शादी में खास तौर पर कढ़ी, चावल, हलवा, लड्डू, जलेबी, छोले, मटर पनीर समेत अन्य कई तरह के पकवान बनाए जाएंगे. कुलदीप बिश्नोई ने बताया कि हिसार लोकसभा के सभी हल्कों के समर्थकों से मिलकर शादी की तैयारियों के बारे में विचार विमर्श कर रहे हैं. वहीं, पूरी लोकसभा में हर घर में कार्ड बांटने की तैयारियां की जा रही है.
आदमपुर से बीजेपी विधायक हैं भव्य बिश्नोई: साल 2022 में आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में भव्य बिश्नोई पहली बार विधायक बने. बता दें कि इससे पहले इस सीट पर उनके पिता कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस से विधायक थे. कांग्रेस छोड़कर कुलदीप बिश्नोई बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी में शामिल होकर कुलदीप बिश्नोई ने इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद हुए उपचुनाव में बीजेपी ने भव्य बिश्नोई को इस सीट से प्रत्याशी बनाया और वो जीत गए. भव्य बिश्नोई साल 2019 में भी हिसार लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन बीजेपी के बृजेंद्र सिंह ने उन्हें हरा दिया था.
ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई ने राजस्थान की IAS से की सगाई, कई दिग्गज हुए शामिल, देखें तस्वीरें
ये भी पढ़ें: उदयपुर में एक और शाही शादी, भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई संग फेरे लेंगी आईएएस परी