हिसार: एससी-एसटी वर्ग के खिलाफ कथित टिप्पणी मामले में क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ हांसी पुलिस शुक्रवार कोर्ट में स्टेट्स रिपोर्ट पेश कर सकती है. पिछली तारीख पर कोर्ट ने युवराज सिंह को अंतरिम राहत देते हुए पुलिस को चार सप्ताह के अंदर अपना जवाब दाखिल करने और इस दरमियान युवराज सिंह के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई ना करने के आदेश दिए थे.
ये भी पढ़ें:युवराज सिंह के जातिसूचक कमेंट का मामला पहुंचा कोर्ट, पुलिस से मांगी गई स्टेटस रिपोर्ट
बता दें कि, क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ हांसी के एक्टिविस्ट और अधिवक्ता रजत कलसन ने शिकायत दर्ज करवाई थी. युवराज सिंह पर अनुसूचित जाति से संबंधित सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा था.
युवराज सिंह ने हाईकोर्ट से की थी मामला रद्द करने की अपील
इस मामले में पुलिस ने युवराज सिंह के आरोपों से संबंधित शिकायतकर्ता द्वारा सौंपी गई सीडी की लैब से जांच भी करवाई है. मामले में युवराज सिंह ने फरवरी महीने में मामले को रद्द करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जिस पर कोर्ट ने मामला रद्द करने की मांग को खारिज करते हुए उन्हें पुलिस की सख्त कार्रवाई से राहत दी थी.
ये भी पढ़ें: युवराज सिंह के खिलाफ हिसार में दी गई शिकायत, दलित भावनाओं को आहत करने का आरोप
शिकायतकर्ता ने पुलिस की जांच पर उठाए सवाल
मामले में शिकायतकर्ता रजत कलसन मजबूत दलीलों के साथ कोर्ट में पक्ष रखने की तैयारी कर चुके हैं. उन्होंने ने कहा कि मामले में निष्पक्षता से जांच करने की जिम्मेदारी पुलिस की है, लेकिन पुलिस की जांच सवालों के घेरे में है.