हिसार: ट्रैक्टर चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का हांसी पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 ट्रैक्टर भी बरामद किए हैं. ये सभी ट्रैक्टर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से चोरी किए गए थे. पुलिस द्वारा बरामद किए गए ट्रैक्टरों की कीमत लाखों में आंकी जा रही है. वहीं ट्रैक्टर चोर गिरोह के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही किसान भी थाने में अपने ट्रैक्टर लेने पहुंचे गए.
इस मामले में हांसी के डीएसपी विनोद शंकर ने बताया कि पुलिस की एंटी व्हीकल थैफ्ट टीम ने भिवानी के बीरन गांव निवासी पवन और हांसी के ढाणी निवासी संदीप को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से पुलिस ने डबवाली से पांच ट्रैक्टर बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि ये आरोपी इन सभी ट्रैक्टरों को डबवाली में बेचने की फिराक में थे.
डीएसपी ने बताया कि एंटी व्हीकल थैफ्ट इंचार्ज एएसआई सुरेंद्र के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. जिसमें आरोपी पवन कुमार को तीन दिन पहले गिरफ्तार किया गया था. रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी पवन ने अपने साथी संदीप का नाम बताया जिसके बाद पुलिस ने संदीप को भी गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ के आधार पर पांचों ट्रैक्टर बरामद कर लिए गए हैं.
ये भी पढ़िए: कैथल में दो अलग-अलग जगहों से 3 नशा तस्कर काबू
डीएसपी विनोद शंकर ने बताया कि ये ट्रैक्टर नारनौंद के राजपुरा, करनाल, जींद, इसराना आदि इलाकों से चोरी किए गए थे. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.