ETV Bharat / state

हिसार में आई-20 कार ड्राइवर 55 हजार की एसेसरीज लगवाकर फरार, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - shopkeeper cheated in hisar

हिसार में सिटी थाना इलाके में कार ड्राइवर महंगी एसेसरीज लगवाने के बाद बिना रुपए दिए ही कार लेकर फरार हो गया. पुलिस ने दुकानदार की रिपोर्ट (shopkeeper cheated in hisar) के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है.

fraud in hisar shopkeeper cheated in hisar City Police Station Hisar latest news
हिसार में आई20 कार ड्राइवर 55 हजार की एसेसरीज लगवाकर हुआ फरार
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 5:35 PM IST

हिसार: शहर के ऑटो मार्केट में आई-20 गाड़ी का ड्राइवर दुकानदार को चकमा देकर फरार हो गया. ड्राइवर ने कार एसेसरीज की शॉप से अपनी गाड़ी में करीब 55 हजार रुपए का सामान लगवाया था. जब दुकानदार ने रुपए मांगे तो ड्राइवर ने अनजान व्यक्ति से फोन पर बात करवाकर दुकानदार को धमका दिया. इसके बाद दुकान मालिक ने जब दोबारा रुपए मांगें, तो वह गाड़ी से एटीएम कार्ड लाने की बात कहकर, गाड़ी लेकर फरार हो गया. घटना सीसीटीवी कैद हो गई है. दुकानदार संजय ने इस संबंध में सिटी पुलिस थाना हिसार में शिकायत दर्ज करवाई है.

पुरानी ऑटो मार्केट के दुकानदार संजय ने बताया कि वह कार एसेसरीज का काम करता है. 4 मार्च को शाम को करीब 5 बजे एक आई-20 गाड़ी लेकर एक युवक उसकी दुकान पर आया था. उसने अपनी कार में साउंड सिस्टम, सीट कवर्स, बूफर्स, एम्पलीफायर, मैट लगाने के लिए कहा था. ड्राइवर के कहने पर दुकानदार ने करीब 3 घंटों में गाड़ी में सारा सामान लगा दिया. सामान और लेबर का चार्ज जोड़कर 55 हजार रुपए का बिल बना था.

पढ़ें: नूंह में अवैध हथियारों की फैक्ट्री का पर्दाफाश, 11 अवैध असलाह और पांच जिंदा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

संजय ने बताया कि जब कार ड्राइवर से पैसे मांगे, तो वह पहले आनाकानी करने लगा. इसके बाद उसने अपने फोन से किसी अनजान व्यक्ति से बात करवा दी. दुकानदार ने बताया कि उसने यह सोचकर बात की थी कि शायद वह व्यक्ति ऑनलाइन पेमेंट के लिए नंबर मांग रहा होगा लेकिन फोन पर युवक ने कहा कि अगर इसका पेमेंट मांगा, तो ठीक नहीं होगा और मेरे बारे में आपको यह युवक सब कुछ बता देगा.

पढ़ें: रेवाड़ी में गुंडागर्दी: घर में घुसकर लाठी डंडे से व्यक्ति का हाथ पैर तोड़ा, 10 हजार रुपये लेकर फरार

इसके बाद गाड़ी ड्राइवर ने उससे फोन ले लिया और अपनी गाड़ी की तरफ जाने लगा. जब दुकानदार ने दोबारा कार ड्राइवर को रुपयों के लिए कहा तो उसने बोला कि अभी गाड़ी से कार्ड लेकर आ रहा हूं. इसके बाद वह गाड़ी स्टार्ट कर के बिना पेमेंट दिए गाड़ी भगाकर ले गया. सिटी थाना पुलिस हिसार ने दुकानदार संजय की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हिसार: शहर के ऑटो मार्केट में आई-20 गाड़ी का ड्राइवर दुकानदार को चकमा देकर फरार हो गया. ड्राइवर ने कार एसेसरीज की शॉप से अपनी गाड़ी में करीब 55 हजार रुपए का सामान लगवाया था. जब दुकानदार ने रुपए मांगे तो ड्राइवर ने अनजान व्यक्ति से फोन पर बात करवाकर दुकानदार को धमका दिया. इसके बाद दुकान मालिक ने जब दोबारा रुपए मांगें, तो वह गाड़ी से एटीएम कार्ड लाने की बात कहकर, गाड़ी लेकर फरार हो गया. घटना सीसीटीवी कैद हो गई है. दुकानदार संजय ने इस संबंध में सिटी पुलिस थाना हिसार में शिकायत दर्ज करवाई है.

पुरानी ऑटो मार्केट के दुकानदार संजय ने बताया कि वह कार एसेसरीज का काम करता है. 4 मार्च को शाम को करीब 5 बजे एक आई-20 गाड़ी लेकर एक युवक उसकी दुकान पर आया था. उसने अपनी कार में साउंड सिस्टम, सीट कवर्स, बूफर्स, एम्पलीफायर, मैट लगाने के लिए कहा था. ड्राइवर के कहने पर दुकानदार ने करीब 3 घंटों में गाड़ी में सारा सामान लगा दिया. सामान और लेबर का चार्ज जोड़कर 55 हजार रुपए का बिल बना था.

पढ़ें: नूंह में अवैध हथियारों की फैक्ट्री का पर्दाफाश, 11 अवैध असलाह और पांच जिंदा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

संजय ने बताया कि जब कार ड्राइवर से पैसे मांगे, तो वह पहले आनाकानी करने लगा. इसके बाद उसने अपने फोन से किसी अनजान व्यक्ति से बात करवा दी. दुकानदार ने बताया कि उसने यह सोचकर बात की थी कि शायद वह व्यक्ति ऑनलाइन पेमेंट के लिए नंबर मांग रहा होगा लेकिन फोन पर युवक ने कहा कि अगर इसका पेमेंट मांगा, तो ठीक नहीं होगा और मेरे बारे में आपको यह युवक सब कुछ बता देगा.

पढ़ें: रेवाड़ी में गुंडागर्दी: घर में घुसकर लाठी डंडे से व्यक्ति का हाथ पैर तोड़ा, 10 हजार रुपये लेकर फरार

इसके बाद गाड़ी ड्राइवर ने उससे फोन ले लिया और अपनी गाड़ी की तरफ जाने लगा. जब दुकानदार ने दोबारा कार ड्राइवर को रुपयों के लिए कहा तो उसने बोला कि अभी गाड़ी से कार्ड लेकर आ रहा हूं. इसके बाद वह गाड़ी स्टार्ट कर के बिना पेमेंट दिए गाड़ी भगाकर ले गया. सिटी थाना पुलिस हिसार ने दुकानदार संजय की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.