हिसार: पुलिस ने ट्रैक्टर और ट्रैक्टर चलित यंत्रों के अन्य उपकरण के चोरी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी को अदालत में पेश किया गया, जहां से चारों को जेल भेज दिया गया है.
अग्रोहा थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि देवीलाल व राजकुमार ने 10 दिसंबर 2020 की रात में गांव कुलेरी से अमनदीप का लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर चोरी किया था, जिसके बारे में अमनदीप की शिकायत पर थाना अग्रोहा में केस दर्ज किया गया था. आरोपियों से चोरीशुधा ट्रैक्टर बरामद किया गया है.
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बड़ोपल जिला फतेहाबाद के निवासी राजेंद्र उर्फ कालू कुलेरी निवासी राजकुमार उर्फ राजू व अग्रवाल निवासी संदीप ने मिलकर कुलेरी गांव के निवासी ओमप्रकाश के खेत से एक जरनेटर व गांव जगान से एक ट्रैक्टर ट्राली डंपर चोरी किया था, जो चोरी के बाद डंपर को कुलेरी रोड अग्रोहा अनाज मंडी में छोड़ कर चले गए.
पुलिस टीम ने आरोपियों से चोरीशुधा जरनैटर और ट्रैक्टर ट्राली डंपर बरामद की है. गांव नंगथला से 2 मार्च को लोहे की हैरो चोरी की थी. अग्रोहा निवासी संदीप व राजेंद्र उर्फ कालू,राजकुमार उर्फ राजू द्वारा अग्रोहा मेडिकल से 23 मार्च 2020 को चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की है.
इसके साथ ही पुलिस टीम ने आरोपियों से चोरीशुधा एक और फार्मट्रेक ट्रैक्टर व रोटावेटर बरामद किया है. पुलिस टीम ने इन सभी आरोपियों द्वारा चुराए गए दो एयर कंडीशनर जो अग्रोहा मार्केट से चुराए गए थे, 6 सोलर सिस्टम की प्लेट, 40 बॉक्स फ्लोर टाइल्स भी बरामद किए हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पहले रैकी कर कृषि यंत्र चुराते थे और बाद में ने अपने जान पहचान के लोगों के घर पर ये कह कर रख देते थे कि हमने खरीदा है और कुछ समय बाद ले जाएंगे.