ETV Bharat / state

पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा बोले, कुलदीप ने दिया था साथ अब उपचुनाव में उनके लिए करूंगा प्रचार - पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा

पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने कहा है कि आदमपुर उपचुनाव में वे कुलदीप बिश्नोई के समर्थन में प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा कि रणनीति वह होनी चाहिए जो आप के फायदे के लिए हो. आने वाले समय में भजनलाल परिवार से कोई भी चुनाव लड़े मैं उनके लिए प्रचार करूंगा.

Kuldeep Bishnoi In Adampur By Election
पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा बोले, कुलदीप ने दिया था साथ अब उपचुनाव में उनके लिए करूंगा प्रचार
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 10:01 PM IST

हिसार: पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा (Former Central Minister Vinod Sharma) रविवार को हिसार में ब्राह्मण सभा के कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान शर्मा ने मंच से कहा कि कार्तिकेय शर्मा राज्यसभा सांसद बने क्योंकि आप सबकी भावनाएं उससे जुड़ी हुई थीं. इस चुनाव में कांग्रेस को छोड़कर सभी ने साथ दिया. उसकी जीत के बाद बहुत से लोगों को ईर्ष्या हुई लेकिन जिन लोगों ने साथ दिया उनका साथ दूंगा और उनके लिए आपका साथ भी मांगूंगा.

विनोद शर्मा ने मंच से कहा कि कार्तिकेय के चुनाव में कांग्रेस को छोड़कर सब ने उनका साथ दिया और जिन्होंने साथ दिया था अब मैं उनका साथ दूंगा. मैं उनके लिए आपका साथ भी मांगता हूं. आज मदद नहीं करते तो कल कोई भी हमारी मदद नहीं करेगा. इसलिए सोच विचार आपको करना है. इतिहास में कई चीजें लिखी जाती हैं.

विनोद शर्मा ने मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में अगले दो साल बाद चुनाव होंगे. इसकी तैयारी में सभी राजनीतिक पार्टियां लग चुकी हैं. रणनीति वह होनी चाहिए जो आप के फायदे के लिए हो अब आने वाले समय में भजनलाल परिवार से कोई भी आदमपुर से चुनाव लड़े. मैं उनके लिए प्रचार करूंगा. प्रचार ही नहीं मुझे पूरा विश्वास है कि कुलदीप बिश्नोई आदमपुर उपचुनाव चुनाव जरूर (Kuldeep Bishnoi In Adampur By Election) जीतेंगे.

विनोद शर्मा ने मंच से कहा कि उनके समाज को इकट्ठा होकर अपनी राजनीतिक ताकत समझनी चाहिए. विनोद शर्मा ने कहा कि या तो समाज उनका हाथ पकड़ ले या फिर समाज अपना हाथ उन्हें पड़वा दे. बता दें कि विनोद शर्मा समाज के हर कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज को एकजुट करने की बात कहते नजर आते हैं.

कुलदीप मदद से कार्तिकेय शर्मा जीते थे चुनाव - गौरतलब है कि हरियाणा राज्यसभा चुनाव (Rajya sabha Election Haryana) में दो सीटों के लिए 3 उम्मीदवार मैदान में थे. चुनाव में भाजपा उम्मीदवार कृष्ण पंवार की जीत तय थी परंतु निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा और कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन के बीच मुकाबला था. कुलदीप बिश्नोई ने निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा के समर्थन में क्रॉस वोटिंग कर दी जबकि एक कांग्रेसी विधायक का वोट रद्द हो गया.

दरअसल राज्यसभा चुनाव में 90 विधायक थे. एक वोट की कीमत 100 होती है. राज्यसभा चुनाव के फॉर्मूले के अनुसार कांग्रेस का एक वोट रद्द हो गया. निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने वोट नहीं डाला. इस तरह से फार्मूला के हिसाब से कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन को 2900 वोट मिले. जबकि बीजेपी कैंडिडेट कृष्ण लाल पंवार को 2934 वोट चाहिए थे ऐसे में तीन हजार 600 वोट में से 666 वोट कार्तिकेय शर्मा को मिल गए क्योंकि वे उन वोट के सेकंड प्रिफरेंस में थे. पहले से कार्तिकेय शर्मा को मिले दो हजार तीन सौ वोट में 666 जोड़ने पर कुल उनतीस सौ छाछठ वोट कार्तिकेय शर्मा को मिले. ऐसे में उनतीस वोट पाने वाले अजय माकन कार्तिकेय शर्मा से चुनाव हार गए. दरअसल वोट के दौरान पहली और दूसरी प्रिफरेंस देनी होती है. कृष्ण लाल पंवार को मिले वोट में दूसरी प्रिफरेंस कार्तिकेय शर्मा थे जिसके चलते 666 वोट उन्हें मिले. और कार्तिकेय ये चुनाव जीत गए.

हिसार: पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा (Former Central Minister Vinod Sharma) रविवार को हिसार में ब्राह्मण सभा के कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान शर्मा ने मंच से कहा कि कार्तिकेय शर्मा राज्यसभा सांसद बने क्योंकि आप सबकी भावनाएं उससे जुड़ी हुई थीं. इस चुनाव में कांग्रेस को छोड़कर सभी ने साथ दिया. उसकी जीत के बाद बहुत से लोगों को ईर्ष्या हुई लेकिन जिन लोगों ने साथ दिया उनका साथ दूंगा और उनके लिए आपका साथ भी मांगूंगा.

विनोद शर्मा ने मंच से कहा कि कार्तिकेय के चुनाव में कांग्रेस को छोड़कर सब ने उनका साथ दिया और जिन्होंने साथ दिया था अब मैं उनका साथ दूंगा. मैं उनके लिए आपका साथ भी मांगता हूं. आज मदद नहीं करते तो कल कोई भी हमारी मदद नहीं करेगा. इसलिए सोच विचार आपको करना है. इतिहास में कई चीजें लिखी जाती हैं.

विनोद शर्मा ने मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में अगले दो साल बाद चुनाव होंगे. इसकी तैयारी में सभी राजनीतिक पार्टियां लग चुकी हैं. रणनीति वह होनी चाहिए जो आप के फायदे के लिए हो अब आने वाले समय में भजनलाल परिवार से कोई भी आदमपुर से चुनाव लड़े. मैं उनके लिए प्रचार करूंगा. प्रचार ही नहीं मुझे पूरा विश्वास है कि कुलदीप बिश्नोई आदमपुर उपचुनाव चुनाव जरूर (Kuldeep Bishnoi In Adampur By Election) जीतेंगे.

विनोद शर्मा ने मंच से कहा कि उनके समाज को इकट्ठा होकर अपनी राजनीतिक ताकत समझनी चाहिए. विनोद शर्मा ने कहा कि या तो समाज उनका हाथ पकड़ ले या फिर समाज अपना हाथ उन्हें पड़वा दे. बता दें कि विनोद शर्मा समाज के हर कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज को एकजुट करने की बात कहते नजर आते हैं.

कुलदीप मदद से कार्तिकेय शर्मा जीते थे चुनाव - गौरतलब है कि हरियाणा राज्यसभा चुनाव (Rajya sabha Election Haryana) में दो सीटों के लिए 3 उम्मीदवार मैदान में थे. चुनाव में भाजपा उम्मीदवार कृष्ण पंवार की जीत तय थी परंतु निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा और कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन के बीच मुकाबला था. कुलदीप बिश्नोई ने निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा के समर्थन में क्रॉस वोटिंग कर दी जबकि एक कांग्रेसी विधायक का वोट रद्द हो गया.

दरअसल राज्यसभा चुनाव में 90 विधायक थे. एक वोट की कीमत 100 होती है. राज्यसभा चुनाव के फॉर्मूले के अनुसार कांग्रेस का एक वोट रद्द हो गया. निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने वोट नहीं डाला. इस तरह से फार्मूला के हिसाब से कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन को 2900 वोट मिले. जबकि बीजेपी कैंडिडेट कृष्ण लाल पंवार को 2934 वोट चाहिए थे ऐसे में तीन हजार 600 वोट में से 666 वोट कार्तिकेय शर्मा को मिल गए क्योंकि वे उन वोट के सेकंड प्रिफरेंस में थे. पहले से कार्तिकेय शर्मा को मिले दो हजार तीन सौ वोट में 666 जोड़ने पर कुल उनतीस सौ छाछठ वोट कार्तिकेय शर्मा को मिले. ऐसे में उनतीस वोट पाने वाले अजय माकन कार्तिकेय शर्मा से चुनाव हार गए. दरअसल वोट के दौरान पहली और दूसरी प्रिफरेंस देनी होती है. कृष्ण लाल पंवार को मिले वोट में दूसरी प्रिफरेंस कार्तिकेय शर्मा थे जिसके चलते 666 वोट उन्हें मिले. और कार्तिकेय ये चुनाव जीत गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.