हिसार: अखिल भारतीय किसान, मजदूर समन्वय संघर्ष समिति के आह्वान पर हिसार जिले के चारों टोल प्लाजा को फ्री रखने का अभियान आज 16वें दिन भी जारी रहा. इसी कड़ी में चौधरीवास टोल पर शनिवार को विशाल रैली का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी बदलूराम आर्य, किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार, उमेद सिंह पिलानिया ने संयुक्त रुप से की.
युवाओं ने लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा
रैली में किसान आंदोलन को तेज करते हुए आगामी कार्यक्रम की रुपरेखा घोषित की गई. रैली में सरकार से गुस्साए किसान, मजदूरों ने जोरदार नारेबाजी की. महिलाओं व युवाओं ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया.
हर गांव में फूंका जाएगा पुतला
इस दौरान किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार ने कहा कि काले कानूनों के विरोध में 13 जनवरी को जिले के हर गांव में पुतला फूंका जाएगा. 18 जनवरी को जिला स्तर पर महिला दिवस मनाया जाएगा. 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के शहीदी दिवस पर जिला स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा.
ये भी पढे़ं- बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद हरियाणा में मारी जायेंगी डेढ़ लाख से ज्यादा मुर्गियां, टास्क फोर्स का गठन
जिला मुख्यालय पर ट्रैक्टरों के साथ प्रदर्शन करेंगे किसान
वहीं किसान नेताओं ने घोषणा की कि 26 जनवरी को किसान हर जिला मुख्यालय पर अपने ट्रैक्टरों के साथ प्रदर्शन करेंगे. हिसार में इस दिन जिले भर के किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ महाबीर स्टेडियम में गणतंत्र दिवस मनाएंगे. जब तक तीनों काले कानून वापस नहीं लिये जाते, आंदोलन जारी रहेगा.