हिसार: कृषि कानून के विरोध में किसानों का आंदोलन करीब चार महीनों से जारी है. इस बीच हरियाणा में बीजेपी नेताओं और मंत्रियों का विरोध भी किसान लगातार कर रहे हैं. गुरुवार को किसान हिसार के एयरपोर्ट चौक पर इकट्ठा हुए और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का विरोध किया. दुष्यंत चौटाला के एयरपोर्ट पर पहुंचते ही किसानों ने नारेबाजी तेज कर दी और उन्हें काले झंडे दिखाई.
बता दें कि गुरुवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला हिसार दौरे पर पहुंचे हैं. जैसे ही किसानों को उनके आने की सूचना मिली भारी संख्या में किसान हिसार एयरपोर्ट पर जुट गए. सुबह से ही किसान दुष्यंत चौटाला के आने का इंतजार करने लगे. इस दौरान एयरपोर्ट पर किसानों की भीड़ भी बढ़ने लगी.
ये भी पढ़िए: हिसार एयरपोर्ट चौक पर तनाव: महिला किसानों ने संभाला मोर्चा, काले झंडे लेकर हो रहा दुष्यंत का इंतजार
वहीं किसानों की भारी भीड़ को देखते हुए भारी पुलिस बल को एयरपोर्ट पर तैनात किया गया. साथ ही किसानों को रोकने के लिए भी बैरिकेडिंग का सहारा लिया गया, लेकिन जैसे ही डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ किसानों ने नारेबाजी करते हुए उन्हें काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए. किसान नेता अभिमन्यु कुहाड़ ने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि दुष्यंत चौटाला हिसार आने वाले हैं. ऐसे में भारी संख्या में किसान एयरपोर्ट पर इकट्ठा हुए.