हिसार: किसानों ने हिसार में हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का विरोध किया. जैसे ही किसानों को दुष्यंत चौटाला के आगमन की सूचना मिली तो भारी संख्या में किसान एयरपोर्ट के रास्ते पर जा पहुंचे. किसानों ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) के काफिले को काले झंडे दिखाए. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल के साथ दंगा रोधक वाहन भी तैनात किया गया.
किसानों का कहना है कि संयुक्त मोर्चा के अनुसार किसी भी निजी कार्यक्रम का विरोध नहीं किया जाना है. सूचना थी कि दुष्यंत चौटाला अपनी नानी के घर दड़ौली गांव में शोक व्यक्त करने के लिए जाएंगे. वो एक सामाजिक काम है, इसका हमने कोई विरोध नहीं किया, लेकिन अब वो सरकारी मीटिंग हिसार में कर रहे हैं. इसलिए हम लोग काले झंडे दिखाकर उनका विरोध जता रहे हैं.
इससे पहले भी किसान हिसार में किसानों के विरोध का सामना कर चुके हैं. किसानों के विरोध की वजह से उन्हें एयरपोर्ट से एयरलिफ्ट कर हिसार लघु सचिवालय पहुंचाया गया था. किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती उनता प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा है. किसानों ने कहा कि सरकार हमारी सुनना नहीं चाहती वो आंदोलन को खत्म करवाने की कोशिश कर रही है. जिसे किसान