हिसार: हांसी में किसान आज बड़ी संख्या में एसपी कार्यालय का घेराव (farmers protest in Hansi) कर धरने पर बैठे हैं. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) भी इस धरने में शामिल हैं. साथ ही हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के किसान भी बड़ी संख्या में इस धरने में शामिल हुए हैं. किसान बीजेपी सांसद रामचंद्र जांगड़ा सहित उनके आरोपी साथी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. एसपी कार्यालय के घेराव के बाद किसान नेताओं के साथ प्रशासन की कई घंटों तक मीटिंग भी चली, लेकिन वो बेनतीजा रही. अब लघु सचिवालय के बाहर किसान टेंट लगाने की तैयारी में हैं.
बता दें कि हांसी में 5 नवंबर को किसानों ने बीजेपी राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का विरोध किया था. इस दौरान किसानों पर आरोप लगा कि उन्होंने सांसद की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. बेकाबू होते प्रदर्शन को दबाने के लिए पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज भी किया. किसानों का आरोप है कि इस दौरान सांसद के साथी ने एक किसान के सिर पर मुक्कों से वार किया. जिसकी वजह से एक किसान के सिर की नस फट गई. वो किसान गंभीर रूप से घायल है.
वहीं पुलिस ने इस मामले में कई किसानों पर मामला दर्ज किया है. अब किसान हांसी में धरना देकर किसानों पर दर्ज मामलों के वापस लेने और सांसद रामचंद्र जांगड़ा सहित उनके आरोपी साथी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं धरने पर बैठे किसानों को संबोधित करते हुए घायल किसान कुलदीप राणा की बेटी ने नम आंखों से कहा कि पापा हमेशा कहते थे जो मैं मर गया तो के मेरे हिन्द के सुने पर्चे हो ज्यांगे, मेरे जैसे वीर भगत सिंह और भतेरे हो ज्यांगे. ये शब्द कहते ही सारे किसानों में खामोशी छा गई, और जोरदार नारे के साथ बेटी को आशीर्वाद दिया.
किसानों के इस प्रदर्शन को देखते हुए हांसी प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. हांसी रेंज के सभी जिलों से पुलिस फोर्स (heavy police force deployed) को बुलाया गया है. वहीं हालात काबू करने के लिए 11 ड्यूटी मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है. इनके अलावा तीन ड्यूटी मजिस्ट्रेट को रिजर्व में भी रखा गया है. तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए वाटर कैनन व टियर गैस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई है.
हरियाणा की खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App