हिसार: जिला पुलिस ने नशा तस्करी पर लगाम लगाते हुए एक तस्कर को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक हिसार बलवान सिंह राणा के निर्देशानुसार जिला पुलिस हिसार की नशा निरोधक पुलिस टीम ने जवाहर नगर हिसार से एक व्यक्ति को 15 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया.
आरोपी की पहचान की निवासी गुरप्रीत उर्फ बब्बू निवासी जिला बठिंडा पंजाब के रूप में हुई है. नियमानुसार तलाशी लेने पर गुरप्रीत उर्फ बब्बू से 15 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें- कैथल में 13 ग्राम स्कैम के साथ नशा तस्कर किया काबू
बरामद हेरोइन को पुलिस ने कब्जे में लेकर गुरप्रीत उर्फ बब्बू के खिलाफ थाना सिविल लाइन हिसार में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी से अभी पूछताछ जारी है. आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा.