हिसारः देशभर में 73वां स्वतंत्रता दिवस गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. हिसार स्थित महावीर स्टेडियम में भी स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारीलाल ने ध्वजारोहण किया.
कार्यक्रम से पहले डॉ.बनवारी लाल ने हिसार जिला सचिवालय में बने शहीदी स्मारक में पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता दिवस समारोह में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं की तरफ से देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां पेश की गई. स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत में हल्की बारिश होने के बावजूद भी बच्चे पीटी करते रहे.
इस मौके पर डॉ.बनवारीलाल ने छात्र-छात्राओं और स्वतंत्रता सेनानियों के साथ-साथ जिला अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया. डॉ.बनवारीलाल ने अपने संबोधन में आर्टिकल 370 और 35ए का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार का स्वतंत्रता दिवस भारत के लिए और जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए अहम है उन्होंने कहा कि इस कदम से देश में जोश है और देश की अखंडता के लिए ये एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि आज महापुरुषों का एक देश, एक विधान और एक प्रधान का सपना साकार हुआ है. जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री ने 73 वें स्वतंत्रता दिवस पर देश और प्रदेश के लोगों को बधाई दी.