हिसार: बरवाला में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने किसान आंदोलन और कृषि कानून बिल को लेकर बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर निशाना साधा. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार को किसानों से बातचीत करने की पहल करनी ही होगी.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि किसानों के आंदोलन को तीन महीने से भी ज्यादा का वक्त हो चला है. लेकिन सरकार जिद ठान कर बैठी हुई है. इस गतिरोध को समाप्त करने के लिए सरकार को पहल करनी चाहिए, क्योंकि किसानों के साथ पिछली बार अंतिम दौर की बातचीत को अधर्म छोड़कर सरकार ही भागी थी.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि फिर से सरकार को बातचीत के लिए हाथ आगे बढ़ाना चाहिए. सरकार बार-बार कह रही है कि वो बातचीत के लिए तैयार है. अगर सरकार सचमुच में बातचीत के लिए तैयार है तो उसे पहल करते हुए तिथि स्थान और समय निश्चित करके और किसान संगठनों को निमंत्रण देकर इसे सार्वजनिक करना चाहिए, ताकि देश को भी भ्रम की स्थिति से निकाला जा सके.
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जाएगा. जिससे स्पष्ट हो जाएगा कि कौन सा विधायक जनता के साथ है. उन्होंने स्वीकार किया कि अभय चौटाला के इस्तीफे और कालका सीट खाली रहने से हरियाणा सरकार को राहत मिली है, लेकिन ये सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी और अपने ही बोझ से गिर जाएगी.