हिसार: जिले में एक आढ़ती की मौत का मामला सामने आया है. बता दें कि एक आढ़ती का शव दुकान के अंदर मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि अनाज मंडी के आढ़ती ने कल दोपहर करीब 12 बजे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें: कोरोना के डर से युवक ने 8वीं मंजिल से कूदकर दी जान, दिल दहला देगा ये वीडियो
मिली जानकारी के अनुसार अनाज मंडी में आढ़त की दुकान के मालिक 23 वर्षीय सनी ने दुकान के अंदर ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं मृतक के भाई ने बताया कि सनी ने किसी व्यक्ति से रुपए लिए थे. वह व्यक्ति सनी को बार-बार परेशान करता था. जिसके चलते सनी काफी दिनों से परेशान चल रहा था.
मृतक के भाई ने बताया कि उस व्यक्ति से तंग आकर सनी ने आत्महत्या कर ली. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल भिजवाया. जिसका पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी: फांसी के फंदे से लटका मिला छात्र का शव
पूरे मामले पर अनाज मंडी चौकी इंचार्ज सुमेर सिंह ने बताया कि मृतक सनी के भाई के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिर आढ़ती ने आत्महत्या क्यों की है.