हिसार में 33 साल के पुरुष डांसर का प्राइवेट पार्ट काटने का मामला सामने आया है. पीड़ित डांसर ने बताया कि वो शादियों में नाचने का काम करता है. 14 जुलाई को गंगवा गांव में तथाकथित किन्नर बिल्लो उर्फ राजेंद्र के पास गया था. वहां पर बिल्लो के दो साथी और मौजूद थे. तीनों ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर डांसर को पिला दिया. जिससे डांसर बेहोश हो गया. इसक बाद किन्नरों ने डांसर का प्राइवेट पार्ट काटकर ऑपरेशन करवाया दिया.
जब डांसर को होश आया तो उसे इस बात का पता चला. इसके बाद डांसर ने इसकी सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और डांसर को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया. डांसर के आरोपों पर पुलिस ने हत्या के प्रयास की नीयत से चोटें मारने के आरोप में तथाकथित किन्नर बिल्लो उर्फ राजेंद्र, स्माइल उर्फ अजय और छमिया उर्फ अकरम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस को दी जानकारी में पीड़ित ने बताया कि उसके माता-पिता का निधन हो चुका है. परिवार में उसके अलावा भाई-बहन और पूरा परिवार है. पीड़ित ने बताया कि उसे नाचना आता है और ये एक कला है. वो शादियों में नाचकर पैसे कमाता है. जिससे परिवार का भरण पोषण करता है. पीड़ित के मुताबिक एक शादी समारोह में उसकी मुलाकात तीनों आरोपी तथाकथित किन्नरों से हुई. जिसके बाद आरोपियों से डांसर को अपने साथ काम करने के लिए राजी कर लिया.
कुछ दिनों बाद डांसर उनके साथ बधाइयां लेने जाने लगा. रोजाना किन्नर उसे 500-600 रुपये दे देते थे. अब आरोपियों ने डांसर के नाचने के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने शुरू कर दिए. ये वीडियो जब डांसर के परिजनों तक पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि वो किन्नरों के साथ काम कर रहा है. इसपर डांसर के परिजनों ने आपत्ति जताई और किन्नरों के साथ काम ना करने के लिए कहा. जिसके बाद डांसर ने किन्नरों को साथ में काम करने से मना कर दिया.
डांसर ने किन्नरों से कहा कि वो उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड ना करें. पीड़ित के मुताबिक इसके बाद किन्नरों ने उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया. इसके बाद तीनों किन्नरों ने मिलकर साजिश रची. जिसके तहत तीनों ने डांसर को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ दिया. जिससे की डांसर बेहोश हो गया. इसके बाद तीनों ने उसका प्राइवेट पार्ट को कटवाकर ऑपरेशन करवा दिया. पीड़ित ने तीनों पर कुकर्म करने का भी आरोप लगाया है.
पीड़ित ने डायल 112 पर कॉल कर मामले की सूचना दी थी. जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया. पीड़ित के बयान पर पुलिस ने तीनों आरोपियों पर प्राइवेट पार्ट काटकर, हत्या के प्रयास की नीयत से चोटें मारने का मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों में तथाकथित किन्नर बिल्लो उर्फ राजेंद्र, स्माइल उर्फ अजय और छमिया उर्फ अकरम शामिल हैं. तीनों पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके अलावा डांसर का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर को भी ढूंढने की कोशिश जारी है.- रमेश, सब इंस्पेक्टर, आजाद नगर थाना हिसार