हिसार: दलित अधिकार मंच ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश का योगी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने यूपी के सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला भी फूंका. दलित अधिकार मंच ने 29 सितंबर को हाथरस में रेप और हत्याकांड के दोषियों को बचाए रखने के आरोप लगाए है.
दलित अधिकार मंच ने सीएम योगी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
हिसार के फवारा चौक पर विभिन्न जन संगठनों ने उतत्र प्रदेश सरकार की कड़ी निंदा करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान दलित अधिकार मंच के जिला प्रधान अशोक अटवाल ने आरोप लगाया कि यूपी की योगी सरकार दुष्कर्म के आरोपियों को बचाने में जुटी हुई है और पीड़िता के परिजनों को फंसाने पर तुली हुई है. प्रदर्शन के दौरान विभिन्न जन संगठनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मामले में हस्तक्षेप करने और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भविष्य में समाज में इस प्रकार की घोर घटनाएं बच्चियों के साथ ना घटे इसके लिए कड़े कानून भी बनाए जाए. प्रदर्शन के दौरान सभी जन संगठनों ने फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में हुए निकिता हत्याकांड कीभी निंदा की और दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है.
ये भी पढ़िए: कहीं दिनदहाड़े हत्या, कहीं हथियार लहराते बदमाश, देखिए हरियाणा में बेखौफ बदमाशों का नंगा नाच