ETV Bharat / state

हिसार में शोरूम के संचालक से ठगी, खुद को आर्मी से बताकर साइबर फ्रॉड ने ठगे 5 लाख रुपये

हिसार में शोरूम के संचालक से ठगी का मामला सामने आया है. खुद को आर्मी से बताकर संचालक से साइबर फ्रॉड ने 5 लाख रुपये ठग लिए. साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामले की जांच भी शुरु कर दी है.

Fraud case in Hisar
Fraud case in Hisar
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 7:45 AM IST

हिसार: हरियाणा के हिसार में ठगी का मामला सामने (Fraud with showroom manager in Hisar) आया है. यहां एक किचन सिंक शोरूम के संचालक से ठगों ने 5 लाख 3 हजार 465 रुपये की ठगी की है. शहर की डीसी कॉलोनी में रहने वाले पीड़ित रजत यादव को ठगों ने खुद को आर्मी से बताकर 20 किचन सिंक का ऑर्डर दे दिया. सिंक खरीदने का झांसा देकर रुपये वापस करने को कहकर 5 लाख की राशि को हड़प लिया. साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

शोरूम के संचालक रजत यादव ने ठगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि ठग (Fraud case in Hisar) ने खुद को सैन्यकर्मी बताकर 11 अक्टूबर को उसके पास व्हाट्सएप पर मैसेज किया. आरोपी ने अपना नाम कुनाल चौधरी और खुद को इंडियन आर्मी से होना बताया. ठग ने कहा कि 20 पीस किचन सिंक की जरूरत है. उसके बाद पीड़ित ने किचन सिंक की फोटो और रेट भेज दिए.

Fraud case in Hisar
हिसार में साइबर फ्रॉड

पीड़ित से आरोपी ने कहा कि आपको 20 नहीं बल्कि 50 पीस की कुटेशन बनाकर आर्मी पब्लिक स्कूल कैंट में भेजने हैं. पीड़ित के मुताबिक उसने ठग से कहा कि आप 50 फीसद बिल अमाउंट खाते में जमा करवा दें. उसका जवाब मिला कि आपके पास डिफेंस अकाउंट विभाग से फोन आएगा, उनसे बात कर लेना. इसके बाद कुलदीप ने फोन करके व्हाट्सएप नंबर पर अकाउंट नंबर भेजने की बात की जो डिफेंस बी नाम से था.

पहले अकाउंट को एडेड करके 5 रुपये भेजने के लिए (cyber fraud in hisar) कहा. भेजने के बाद बोला ट्रांजक्शन फेल हो गया है. इसके बाद दो बार में पैसा खाते में जमा होने का झांसा देकर आरोपी ने पीड़ित को ठग लिया. साइबर क्राइम थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-रोहतक में क्रेडिट कार्ड से ठगी, 88 हजार रुपये ठगने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हिसार: हरियाणा के हिसार में ठगी का मामला सामने (Fraud with showroom manager in Hisar) आया है. यहां एक किचन सिंक शोरूम के संचालक से ठगों ने 5 लाख 3 हजार 465 रुपये की ठगी की है. शहर की डीसी कॉलोनी में रहने वाले पीड़ित रजत यादव को ठगों ने खुद को आर्मी से बताकर 20 किचन सिंक का ऑर्डर दे दिया. सिंक खरीदने का झांसा देकर रुपये वापस करने को कहकर 5 लाख की राशि को हड़प लिया. साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

शोरूम के संचालक रजत यादव ने ठगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि ठग (Fraud case in Hisar) ने खुद को सैन्यकर्मी बताकर 11 अक्टूबर को उसके पास व्हाट्सएप पर मैसेज किया. आरोपी ने अपना नाम कुनाल चौधरी और खुद को इंडियन आर्मी से होना बताया. ठग ने कहा कि 20 पीस किचन सिंक की जरूरत है. उसके बाद पीड़ित ने किचन सिंक की फोटो और रेट भेज दिए.

Fraud case in Hisar
हिसार में साइबर फ्रॉड

पीड़ित से आरोपी ने कहा कि आपको 20 नहीं बल्कि 50 पीस की कुटेशन बनाकर आर्मी पब्लिक स्कूल कैंट में भेजने हैं. पीड़ित के मुताबिक उसने ठग से कहा कि आप 50 फीसद बिल अमाउंट खाते में जमा करवा दें. उसका जवाब मिला कि आपके पास डिफेंस अकाउंट विभाग से फोन आएगा, उनसे बात कर लेना. इसके बाद कुलदीप ने फोन करके व्हाट्सएप नंबर पर अकाउंट नंबर भेजने की बात की जो डिफेंस बी नाम से था.

पहले अकाउंट को एडेड करके 5 रुपये भेजने के लिए (cyber fraud in hisar) कहा. भेजने के बाद बोला ट्रांजक्शन फेल हो गया है. इसके बाद दो बार में पैसा खाते में जमा होने का झांसा देकर आरोपी ने पीड़ित को ठग लिया. साइबर क्राइम थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-रोहतक में क्रेडिट कार्ड से ठगी, 88 हजार रुपये ठगने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.