हिसार: हैफेड के पर्चेजिंग ऑफिसर को बदलने के बाद ही गुरुवार को हांसी अनाज मंडी में सरसों की खरीद प्रक्रिया शुरु हुई. दूसरे दिन हांसी अनाज मंडी में 953 क्विंटल तो सिसाय सब यार्ड में 431 क्विंटल सरसों की खरीद हुई.
हालांकि, दूसरे दिन एक शिफ्ट में ही किसानों को बुलाया गया, क्योंकि पहले दिन के किसानों की फसल खरीदी जानी बाकि थी. वहीं, मार्केटिंग बोर्ड ने गेहूं की खरीद के लिए आढ़तियों व किसानों की मैपिंग शुरु कर दी है.
हांसी मार्किट कमेटी के सचिव राहुल कुंडू ने कहा की हांसी अनाज मंडी व सिसाय सब यार्ड में सरसो की खरीद शुरू हो चुकी है. पहले दिन भी कुछ ढेरियों को खरीदा गया था और दूसरे दिन भी जितने किसानों को बुलाया गया था सबकि फसल खरीद ली गई है.
गेहूं की खरीद के लिए तैयारियां की जा रही हैं. आढ़तियों की मैपिंग के बाद उन्हें सेंटर अलॉट किए जाएंगे. बता दें कि बुधवार को आढ़तियों ने हैफेड अधिकारी के तबादले की मांग को लेकर सरसों की खरीद बंद कर दी थी. जिसके बाद मंडल आयुक्त विनय सिंह मौके पर पहुंचे थे.
गुरुवार को प्रशासन ने परचेजिंग ऑफिसर को बदल दिया और संजीव कुमार को नया पर्चेजिंग अधिकारी नियुक्त किया. जिसके बाद आढ़तियों ने खरीद प्रक्रिया शुरू की.