हिसार: जिले में इस समय कोरोना तेज रफ्तार से बढ़ रहा है. हर रोज रिकॉर्ड आंकड़े सामने आ रहे हैं. ऐसे में सभी संक्रमित मरीजों के पास समय पर दवा न पहुंचने और सैंपलिंग न होने से मरीजों में बेचैनी बढ़ने लगी है. इस तरह की शिकायत को लेकर मरीज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर रहे हैं. हर रोज इस तरह की टीम के पास करीब 80 कॉल आती हैं.
ये भी पढ़ें: करनाल में पैर पसार रहा कोरोना, बुधवार को मिले 548 नए केस, 5 की मौत
मरीजों का कहना है कि उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है और ऐसे में वो क्या करें? ये भी कहते हैं कि एक दिन बीत चुका है. पर अभी तक न तो उनको दवा मिली है और न ही उनके घर वालों की सैंपलिंग हो पाई है.
समय पर इलाज नहीं मिलने से मरीजों में बढ़ रही बेचैनी
वहीं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पहले दिन प्रत्येक संक्रमित मरीज की संपर्क हिस्ट्री ली जाती है. इसके अलावा उसके लक्षण एवं परेशानी के बारे में पूरी जानकारी ली जाती है. कि मरीज को कोई सांस की तकलीफ या कोई अन्य बीमारी है क्या? इसके बाद ये रिपोर्ट तैयार कर फील्ड टीम को दी जाती है. फिर फील्ड टीम संक्रमित मरीज को घर पर जाकर दवा पहुंचाती है. ऐसे में रिपोर्ट बनाने में समय लगता है, लेकिन समय पर इलाज न मिलने से मरीजों में बेचैनी बढ़ती है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा के इस जिले में श्मशान घाट पर लगा है शवों का ढेर, अंतिम संस्कार करने वाले बोले भयावह है स्थिति
कोरोना से संबंधित जानकारी के लिए 94164 95690 पर करें कॉल
गौरतलब है कि कोई भी मरीज कोविड-19 से संबंधित जानकारी लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर 94164 95690 पर कॉल कर सकता है. अब स्वास्थ्य विभाग अभी स्टाफ की कमी से जूझ रहा है. इसलिए स्थिति को काबू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग वॉर रूम में स्टाफ बढ़ाएगा. वहां पर अध्यापकों की ड्यूटी लगाई जाएगी. जो मरीजों की मॉनीटरिंग करनेे का काम करेंगे और मरीजों की हिस्ट्री जुटाने में भी आसानी होगी. इसके लिए विभाग को अध्यापक भी मिल चुके हैं. इसके अलावा गुजवि से भी स्टाफ के मिलने की उम्मीद है. जो विभाग का सहयोग करेंगे.
ये भी पढ़ें: अब कोरोना मरीजों को दिए जाने वाले इन फलों के दाम भी बढ़े, दो गुना ज्यादा रेट में बिक रहे
मरीजों की काउंसलिंग कर दवा पहुंचाया जाता है- स्वास्थ्य विभाग
वहीं हिसार के आईडीएसपी विभाग के नोडल अधिकारी डॉ.समीर कंबोज ने बताया कि अब केस काफी बढ़ गए हैं. इसलिए मरीजों की दवा नहीं मिलने और सैंपलिंग न होने से हेल्पलाइन नंबर पर काफी शिकायतें आ रही हैं. ऐसे में उनकी काउंसलिंग की जाती है. इसके बाद दवा पहुंचाई जाती है. क्योंकि प्रत्येक मरीजों की हिस्ट्री जुटाकर रिपोर्ट तैयार करने में समय लगता है. इसके बाद टीम को दी जाती है। जो दवा पहुंचाने का काम करती है.