हिसार: जिले के संवेदनशील और हाई रिस्क एरिया में कोरोना रोगियों की पहचान के लिए अधिक से अधिक लोगों के सैंपल लिए जाएं. टेस्टिंग जितनी अधिक होगी, संक्रमण पर नियंत्रण उतना ही जल्दी और प्रभावी तरीके से होगा. ये निर्देश हिसार मंडल आयुक्त विनय सिंह ने जिला सभागार में आयोजित कोविड नियंत्रण उपायों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए दिए.
विनय सिंह ने जिले में कोविड मरीजों के इलाज, सैंपलिंग, डेटा अपलोड करने, मरीजों की पहचान करने सहित कोरोना नियंत्रण के लिए सभी आवश्यक उपायों के संबंध में विस्तार से चर्चा की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. बैठक में उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी, हिसार पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया, हांसी पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव, एसीयूटी अंकिता चौधरी और डीएफओ सुनील कुमार भी मौजूद रहे.
मंडल आयुक्त ने कहा कि हिसार को कोरोना से बचाने की हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. कोरोना मरीजों की पहचान और संक्रमण पर रोक के लिए सैंपलिंग की संख्या को बढ़ाना बहुत जरूरी है. जिले में 1500 सैंपल लेने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे पूरा करने के लिए सभी एसएमओ कम से कम 200 सैंपल जरूर करें. सैंपलिंग कार्य के लिए प्रत्येक सीएचसी पर कम से कम एक सैंपल कलेक्शन सेंटर अवश्य बनाया जाए.
ये भी पढ़िए: बेहद संघर्ष भरा रहा रानी रामपाल का सफर, कोचिंग और किट के लिए भी नहीं थे पैसे
उन्होंने आगे कहा कि संवेदनशील और हाई रिस्क एरिया में सैंपलिंग की संख्या को अधिक रखा जाए. सैंपल जांच के बाद पॉजिटिव व्यक्तियों को तुरंत कोविड अस्पताल में दाखिल करवाकर उनका इलाज किया जाए और उसके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों के सैंपल लिए जाएं.