ETV Bharat / state

हिसार: सीएम फ्लाइंग टीम ने 17 क्विंटल केमिकल युक्त घी बरामद किया

हिसार के सातराेड पर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में सीएम फ्लाइंग टीम ने एक घी की फैक्ट्री पर छापा मारा. छापे के दौरान सीएम पलाइंग ने 17 क्विटंल 34 किलाे केमिकल युक्त घी बरामद किया है.

cm flying team raid on ghee factory in hisar
हिसार: सीएम फ्लाइंग टीम ने घी की फैक्ट्री पर मारा छापा
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 5:28 PM IST

हिसार: सातराेड के नजदीक नहर के पास स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में सीएम फ्लाइंग टीम ने एक घी की फैक्ट्री पर छापा मारा. छापे के दौरान सीएम पलाइंग ने 17 क्विटंल 34 किलाे केमिकल युक्त घी बरामद किया है. सीएम फ्लाइंग के एसआई राजबीर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दिल्ली राेड पर जिंदल फैक्ट्री के पीछे वनस्पति घी में केमिकल मिलाकर देसी घी तैयार किया जा रहा है.

गुप्त सूचना के आधार पर फैक्ट्री पर छापेमारी

गुप्त सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग टीम ने फूड एंड सप्लाई, फूड सेफ्टी ऑफिसर और स्थानीय पुलिस के साथ पहुंचकर फैक्ट्री में छापेमारी की. छापेमारी के दाैरान टीम काे फैक्ट्री में काफी मात्रा में घी मिला है, जिनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए है. वहीं फैक्ट्री में घी तैयार करने के लिए भट्ठियां, केन और चार सिलेंडर मिले हैं. फूड सेफ्टी ऑफिसर ने घी के 6 सैंपल लिए हैं.

हिसार: सीएम फ्लाइंग टीम ने घी की फैक्ट्री पर मारा छापा

केमिकल डालकर बनाया जाता था देसी घी

सीएम फ्लाइंग के एसआई राजबीर ने बताया कि फैक्ट्री में घी के कई ब्रांड मिले हैं. फैक्ट्री में बिना लाइसेंस के अलग-अलग ब्रांड के नाम से घी का काराेबार चलाया जा रहा था. फैक्ट्री संचालक द्वारा घी बनाने में एक खास तरह का केमिकल प्रयाेग किया जाता था. उन्होंने बताया कि 15 लीटर घी में केमिकल की एक बूंद से देसी घी जैसी सुगंध पैदा कर दी जाती थी. बरामद केमिकल इतना खतरनाक है कि जिसे सूंघने मात्र से उल्टी हाे सकती है. उन्होंने कहा की सैंपल्स की रिपाेर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़िए: अनलॉक 5 : देश के कई हिस्सों में आज से खुलेंगे सिनेमा हॉल और स्कूल

हिसार: सातराेड के नजदीक नहर के पास स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में सीएम फ्लाइंग टीम ने एक घी की फैक्ट्री पर छापा मारा. छापे के दौरान सीएम पलाइंग ने 17 क्विटंल 34 किलाे केमिकल युक्त घी बरामद किया है. सीएम फ्लाइंग के एसआई राजबीर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दिल्ली राेड पर जिंदल फैक्ट्री के पीछे वनस्पति घी में केमिकल मिलाकर देसी घी तैयार किया जा रहा है.

गुप्त सूचना के आधार पर फैक्ट्री पर छापेमारी

गुप्त सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग टीम ने फूड एंड सप्लाई, फूड सेफ्टी ऑफिसर और स्थानीय पुलिस के साथ पहुंचकर फैक्ट्री में छापेमारी की. छापेमारी के दाैरान टीम काे फैक्ट्री में काफी मात्रा में घी मिला है, जिनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए है. वहीं फैक्ट्री में घी तैयार करने के लिए भट्ठियां, केन और चार सिलेंडर मिले हैं. फूड सेफ्टी ऑफिसर ने घी के 6 सैंपल लिए हैं.

हिसार: सीएम फ्लाइंग टीम ने घी की फैक्ट्री पर मारा छापा

केमिकल डालकर बनाया जाता था देसी घी

सीएम फ्लाइंग के एसआई राजबीर ने बताया कि फैक्ट्री में घी के कई ब्रांड मिले हैं. फैक्ट्री में बिना लाइसेंस के अलग-अलग ब्रांड के नाम से घी का काराेबार चलाया जा रहा था. फैक्ट्री संचालक द्वारा घी बनाने में एक खास तरह का केमिकल प्रयाेग किया जाता था. उन्होंने बताया कि 15 लीटर घी में केमिकल की एक बूंद से देसी घी जैसी सुगंध पैदा कर दी जाती थी. बरामद केमिकल इतना खतरनाक है कि जिसे सूंघने मात्र से उल्टी हाे सकती है. उन्होंने कहा की सैंपल्स की रिपाेर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़िए: अनलॉक 5 : देश के कई हिस्सों में आज से खुलेंगे सिनेमा हॉल और स्कूल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.