ETV Bharat / state

हिसार: सीएम फ्लाइंग और सीआईडी ने मारा नकली घी की फैक्ट्री पर छापा - नकली घी फैक्ट्री रेड

सीआईडी की छापेमारी में नकली घी की फैक्ट्री और कीटनाशक दवाइयां बरामद की है. पुलिस को भारी मात्रा में नकली घी, वनस्पति घी के डिब्बे, खाली पैकेट, और केमिकल बरामद हुआ है.

CM Flying team and CID raid fake ghee factory
सीएम फ्लाइंग और सीआईडी ने मारा नकली घी की फैक्ट्री पर छापा
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 8:03 PM IST

हिसार: बरवाला के अग्रोहा रोड पर सीएम फ्लाइंग और सीआईडी ने नकली घी की फैक्ट्री मे छापा मारा है. ये फैक्ट्री बिना अनुमति के चल रही थी. इसमें नकली खाद कीटनाशक और नकली घी बनाया जा रहा था. सीआईडी की छापेमारी में नकली घी की फैक्ट्री और कीटनाशक दवाइयां बरामद की है. गोदाम में नकली खाद की फैक्ट्री में भारी मात्रा में खाद और घी बरामद किया गया है.

भारी मात्रा में नकली सामान बरामद

सीएम फ्लाइंग के इंचार्ज विक्रमजीत भादू ने बताया कि नकली घी बनाने के आरोप में देव फूड प्रोडक्ट अमरोहा रोड बरवाला के मालिक शहर की नई बस्ती निवासी विकास के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. देव फूड प्रोडक्ट के गोदाम में पुलिस को भारी मात्रा में नकली घी, वनस्पति घी के डिब्बे, खाली पैकेट, और केमिकल बरामद हुए हैं.

सीएम फ्लाइंग और सीआईडी ने मारा नकली घी की फैक्ट्री पर छापा, देखिए वीडियो

नकली खाद के हजारों कट्टे बरामद

वहीं कारगिल इंडिया बायोफर्टिलाइजर के मालिक के खिलाफ भी पुलिस और कृषि विभाग की कार्रवाई जारी है. यहां भी टीम को भारी मात्रा में एक और गोदाम से हजारों कट्टे नकली खाद के कट्टे बरामद किये हैं. सीएम फ्लाइंग को इस मामले की जानकारी गुप्त सूचना के रूप में मिली थी.

आपको बता दें कि विकास की देव फूड प्रोडक्ट कंपनी पर जैमिनी रिफाइंड, सोयाबीन तेल आदि वनस्पति तेल को लेकर केमिकल मिलाकर नकली घी तैयार किया जाता था और लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जाता था.

ये भी पढ़ें- केंद्र में नौकरी करना चाहते हैं IAS अशोक खेमका, बार-बार आवेदन हो रहे रिजेक्ट

हिसार: बरवाला के अग्रोहा रोड पर सीएम फ्लाइंग और सीआईडी ने नकली घी की फैक्ट्री मे छापा मारा है. ये फैक्ट्री बिना अनुमति के चल रही थी. इसमें नकली खाद कीटनाशक और नकली घी बनाया जा रहा था. सीआईडी की छापेमारी में नकली घी की फैक्ट्री और कीटनाशक दवाइयां बरामद की है. गोदाम में नकली खाद की फैक्ट्री में भारी मात्रा में खाद और घी बरामद किया गया है.

भारी मात्रा में नकली सामान बरामद

सीएम फ्लाइंग के इंचार्ज विक्रमजीत भादू ने बताया कि नकली घी बनाने के आरोप में देव फूड प्रोडक्ट अमरोहा रोड बरवाला के मालिक शहर की नई बस्ती निवासी विकास के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. देव फूड प्रोडक्ट के गोदाम में पुलिस को भारी मात्रा में नकली घी, वनस्पति घी के डिब्बे, खाली पैकेट, और केमिकल बरामद हुए हैं.

सीएम फ्लाइंग और सीआईडी ने मारा नकली घी की फैक्ट्री पर छापा, देखिए वीडियो

नकली खाद के हजारों कट्टे बरामद

वहीं कारगिल इंडिया बायोफर्टिलाइजर के मालिक के खिलाफ भी पुलिस और कृषि विभाग की कार्रवाई जारी है. यहां भी टीम को भारी मात्रा में एक और गोदाम से हजारों कट्टे नकली खाद के कट्टे बरामद किये हैं. सीएम फ्लाइंग को इस मामले की जानकारी गुप्त सूचना के रूप में मिली थी.

आपको बता दें कि विकास की देव फूड प्रोडक्ट कंपनी पर जैमिनी रिफाइंड, सोयाबीन तेल आदि वनस्पति तेल को लेकर केमिकल मिलाकर नकली घी तैयार किया जाता था और लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जाता था.

ये भी पढ़ें- केंद्र में नौकरी करना चाहते हैं IAS अशोक खेमका, बार-बार आवेदन हो रहे रिजेक्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.