हिसार: हिसार के मिर्जापुर रोड पर सीएम फ्लाइंग ने नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. साथ फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली घी भी बरामद किया गया है. पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है. साथ ही बताया ये भी जा रहा है कि पुलिस ने मौके से एक युवक को भी हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
सीएम उड़न दस्ते के सब इंस्पेक्टर रणधीर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि मिर्जापुर रोड स्थित एक फैक्ट्री में नकली घी बनाया जा रहा है. सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई.
रणधीर सिंह ने बताया कि मौके से अलग-अलग कंपनियों के लेबल लगे नकली घी के डिब्बे मिले हैं, जिनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री से कुल 1643 लीटर नकली देसी घी बरामद किया गया है.
ये भी पढ़िए: चरखी दादरी: लांबा गांव में शराब के लिए की गई थी बुजुर्ग दुकानदार की हत्या
बता दें कि मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम लगातार हरियाणा में छापे मारी कर नकली घी बनाने वाली फैक्ट्रियों को पकड़ रही है. इस दौरान नकली समान बनाने वाले लोगों को पकड़कर उनके खिलाफ केस भी दर्ज किए जा रहे हैं.