ETV Bharat / state

हिसार: सीएम फ्लाइंग की रेड में 1643 लीटर नकली घी बरामद - हिसार सीएम फ्लाइंग छापा फैक्ट्री

सीएम फ्लाइंग की टीम ने उद्योग विहार कॉलोनी में घी बनाने वाली एक फैक्टरी में छापे मारकर 1643 लीटर नकली घी बरामद किया. एसआई की शिकायत पर नकली घी बनाने के आरोप में फैक्टरी मालिक पर कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

cm flying raid on ghee factory in hisar
हिसार: फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग की रेड, 1643 लीटर नकली घी बरामद
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 7:54 AM IST

हिसार: हिसार के मिर्जापुर रोड पर सीएम फ्लाइंग ने नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. साथ फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली घी भी बरामद किया गया है. पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है. साथ ही बताया ये भी जा रहा है कि पुलिस ने मौके से एक युवक को भी हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

सीएम उड़न दस्ते के सब इंस्पेक्टर रणधीर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि मिर्जापुर रोड स्थित एक फैक्ट्री में नकली घी बनाया जा रहा है. सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई.

रणधीर सिंह ने बताया कि मौके से अलग-अलग कंपनियों के लेबल लगे नकली घी के डिब्बे मिले हैं, जिनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री से कुल 1643 लीटर नकली देसी घी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़िए: चरखी दादरी: लांबा गांव में शराब के लिए की गई थी बुजुर्ग दुकानदार की हत्या

बता दें कि मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम लगातार हरियाणा में छापे मारी कर नकली घी बनाने वाली फैक्ट्रियों को पकड़ रही है. इस दौरान नकली समान बनाने वाले लोगों को पकड़कर उनके खिलाफ केस भी दर्ज किए जा रहे हैं.

हिसार: हिसार के मिर्जापुर रोड पर सीएम फ्लाइंग ने नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. साथ फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली घी भी बरामद किया गया है. पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है. साथ ही बताया ये भी जा रहा है कि पुलिस ने मौके से एक युवक को भी हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

सीएम उड़न दस्ते के सब इंस्पेक्टर रणधीर सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि मिर्जापुर रोड स्थित एक फैक्ट्री में नकली घी बनाया जा रहा है. सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई.

रणधीर सिंह ने बताया कि मौके से अलग-अलग कंपनियों के लेबल लगे नकली घी के डिब्बे मिले हैं, जिनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री से कुल 1643 लीटर नकली देसी घी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़िए: चरखी दादरी: लांबा गांव में शराब के लिए की गई थी बुजुर्ग दुकानदार की हत्या

बता दें कि मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम लगातार हरियाणा में छापे मारी कर नकली घी बनाने वाली फैक्ट्रियों को पकड़ रही है. इस दौरान नकली समान बनाने वाले लोगों को पकड़कर उनके खिलाफ केस भी दर्ज किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.