हिसार: हरियाणा के हिसार में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. दरअसल यहां 14 साल की एक नाबालिग 6 महीने की गर्भवती मिली है. पीड़ित बच्ची मानसिक रूप से कमजोर है. उसके साथ यह हैवानियत कैसे हुई वह यह बताने में असमर्थ (Rape victim minor girl in Hisar) है. उपर से बच्ची के परिवार वाले उसकी शादी की तैयारियों में जुटे थे. फिलहाल महिला थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामले का खुलासा तब हुआ जब इस बच्ची की शादी कराने के लिए तैयारियां की जा रही थी. किसी ने बाल संरक्षण आयोग को इस बात की सूचना दे दी. मामले का पता चलते ही बाल संरक्षण आयोग जब मौके पर पहुंचा तो इस घिनौने काम का खुलासा हुआ. बताया जा रहा है कि राजस्थान से बारात आनी थी. किसी ने इस बात की जानकारी बालसंरक्षण आयोग को दे दी. सूचना मिलते ही जब बाल संरक्षण आयोग की चेयरपर्स ज्योति बैंदा पहुंची तो उन्हें बच्ची का पेट देखकर उन्हें शक हुआ.
ये भी पढ़ें-हिसार में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ पॉक्सो के तहत मामला दर्ज
आयोग की चेयरपर्सन ने बच्ची के पिता से जब पूछताछ की तो पिता ने बताया कि वह उसे कुछ दिन पहले अस्पताल लेकर गया था. इस दौरान उसे बच्ची के गर्भवती होने का पता चला. सामाजिक लोक लाज से बचने के लिए वो बच्ची की शादी करवा रहा था. हालांकि मामला के सामने आते ही बारात भी रास्ते से ही वापस चली गई. बच्ची के पिता ने बताया है कि इसकी मां भी मानसिक रूप से बेहद कमजोर है. 7 साल पहले ही पीड़ित बच्ची के पिता की दूसरी शादी हुई थी. यह बच्ची उसके मां के पहले पति की है जो साथ ही आई थी.
ज्योति बैंदा ने कहा कि बच्ची मानसिक रूप से बेहद कमजोर है. वह अपने साथ हुई इस घटना के बारे में कुछ भी नहीं बता पा रही है. इस मामले में यह जांच की जाएगी कि यह बच्चा किसका है. बच्ची का डीएनए सैंपल लिया जाएगा. फिलहाल बच्ची को चाइल्ड केयर सेंटर में भेजा जा रहा है. डॉक्टर के साथ कंसल्ट कर के बच्ची के गर्भपात को लेकर फैसला लिया जाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP