हिसार: जिले में एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया गया है जो अस्पताल में एसी की चोरी कर रहा था. हिसार के सामान्य अस्पताल में युवक चोर एसी की चोरी करने का प्रयास कर रहा था, लेकिन वो अपने मकसद में असफल रहा.
बता दें कि एसी चोर युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया है. पुलिस ने आरोपी सामान्य हालात में नहीं बल्कि नशे की हालत में गिरफ्तार किया है. अनाजमंडी चौकी से एएसआई अनूप सिंह ने बताया कि आरोपित नशे की हालत में है.
उन्होंने बताया कि सामान्य अस्पताल के गार्ड की शिकायत दी थी जिसमें बताया कि था कि एक युवक नशे की हालत में सामान्य अस्पताल में घुस गया. इसी दौरान वो सोसायटी के कार्यालय पर चढ़ गया.
ये भी पढ़ें : खुदकुशी के मामले में मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
अस्पताल के गार्ड ने उसे देख लिया कर उसे पकड़ लिया और जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई है और चोर को नशे की हालत में पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी दीपक तेलियान पुल का रहने वाला है पिछले काफी दिनों से नशे की आदी हो गया है और चोरी करने लगा था. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.