हिसारः हरियाणा विधानसभा चुनाव में 75 पार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. बीजेपी नेता लगातार जनता के बीच जाकर विकास कार्यों पर ध्यान दे रहे हैं. इसी कड़ी में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने नारनौंद में दिव्यांगजनों और बीपीएल परिवारों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंने 83 दिव्यांगजनों को बैट्री से चलने वाली मोटराइज्ड ट्राई-साइकिल और 700 परिवारों को नए बीपीएल स्मार्ट राशनकार्ड वितरित किए.
'बीपीएल कार्ड से मिलेगी सुविधाएं'
वित्तमंत्री ने कहा कि बीपीएल परिवारों का सर्वे आगे भी जारी रहेगा और पात्र परिवारों को बीपीएल कार्ड उपलब्ध करवाकर सरकार की सभी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सरकार ने ये भी निर्णय लिया है कि वर्तमान बीपीएल सूची में दर्ज किसी भी परिवार को सूची से बाहर नहीं किया जाएगा. इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने स्टॉल लगाईं, जिन पर दिव्यांगजनों के पंजीकरण का कार्य किया गया.
देश का पहला राज्य हरियाणा
वित्तमंत्री ने कहा कि हरियाणा में परिवार पहचान पत्र का सर्वे चल रहा है. प्रदेश के प्रत्येक परिवार को एक विशेष नंबर और स्मार्ट कार्ड देकर सरकार इन्हें पहचान देगी. जिससे सभी लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिल सके. जिसमें प्रदेश के एक-एक बच्चे और बुजुर्ग का रिकॉर्ड रखा जाएगा. जन्म के साथ ही बच्चे का आधार कार्ड बनाने वाला भी हरियाणा देश का पहला राज्य है. वित्तमंत्री ने कहा कि जनता को तय समय में घर के पास ही सेवाओं व योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए अटल सेवा केंद्र, अंत्योदय सरल केंद्र खोले गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व स्वच्छता जैसे सामाजिक अभियान चलाए गए हैं. जिनके सुखद परिणाम भी आज मिल रहे हैं.
विपक्ष पर निशाना
वहीं विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हरियाणा में पिछले 50 साल में जो कार्य कोई सरकार नहीं कर पाई, वो इस सरकार ने किए हैं. उन्होंने कहा कि अब वो समय चला गया है जब सरकार का अर्थ राजा या मालिक बनना समझा जाता था. उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि सरकार के खजाने में जमा एक-एक पैसा जनता के खून-पसीने की कमाई का धन है, जिसे जनता के हित में ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए. कांग्रेस पर तंज कसते हुए कैप्टन ने कहा कि इससे पहले ये धनराशि खुर्द-बुर्द की जाती थी.