ETV Bharat / state

बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने सोनाली फोगाट के परिवार से की मुलाकात

रविवार को बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने सोनाली फोगाट के परिवार से मुलाकात (kuldeep bishnoi met sonali phogat family) की. कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि वो सोनाली फोगाट के घर शोक जताने पहुंचे थे.

kuldeep bishnoi met sonali phogat family
kuldeep bishnoi met sonali phogat family
author img

By

Published : Oct 9, 2022, 3:48 PM IST

हिसार: आदमपुर विधानसभा उपचुनाव (adampur assembly by election) को लेकर प्रदेश का सियासी पारा सातवें आसमान पर है. इस चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में बैठकों का दौर और आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में रविवार को बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने सोनाली फोगाट के परिवार से मुलाकात (kuldeep bishnoi met sonali phogat family) की.

बीजेपी की दिवंगत नेता सोनाली फोगाट के फार्म हाउस पर ये बैठक कई घंटे चली. सोनाली फोगाट के परिजनों से मुलाकात के बाद कुलदीप बिश्नोई (bjp leader kuldeep bishnoi) ने कहा कि वो सोनाली फोगाट (kuldeep bishnoi sonali phogat hisar) के घर शोक जताने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में लोगों में बड़ा उत्साह है, क्योंकि 26 साल के बाद आदमपुर के लोग सत्ता में शामिल होने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सोनाली फोगाट हत्याकांड: गुमनाम चिट्ठी मामले की जांच करने हिसार पहुंची सीबीआई

आम आदमी पार्टी ने भव्य बिश्नोई को बीजेपी का विदेशी उम्मीदवार बताया. इसके जवाब में कुलदीप बिश्नोई (bjp leader kuldeep bishnoi) ने कहा कि सब के बच्चे बाहर पढ़ने के लिए जाते हैं. जो गांव में रहता है. उनके बच्चे शहर में पढ़ने जाते हैं और जो शहर में रहता है. उनके बच्चे विदेशों में पढ़ने जाते है. मेरा बेटा भी पढ़ने के लिए विदेश में गया था. पढ़कर वापस आ गया. भव्य ने लोकसभा चुनाव यहां से लड़ा था और अब आदमपुर चुनाव लड़ रहा है. वो यहां के लोगों को समझता है. उनकी भाषा भी जानता है.

हिसार: आदमपुर विधानसभा उपचुनाव (adampur assembly by election) को लेकर प्रदेश का सियासी पारा सातवें आसमान पर है. इस चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में बैठकों का दौर और आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में रविवार को बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने सोनाली फोगाट के परिवार से मुलाकात (kuldeep bishnoi met sonali phogat family) की.

बीजेपी की दिवंगत नेता सोनाली फोगाट के फार्म हाउस पर ये बैठक कई घंटे चली. सोनाली फोगाट के परिजनों से मुलाकात के बाद कुलदीप बिश्नोई (bjp leader kuldeep bishnoi) ने कहा कि वो सोनाली फोगाट (kuldeep bishnoi sonali phogat hisar) के घर शोक जताने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में लोगों में बड़ा उत्साह है, क्योंकि 26 साल के बाद आदमपुर के लोग सत्ता में शामिल होने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सोनाली फोगाट हत्याकांड: गुमनाम चिट्ठी मामले की जांच करने हिसार पहुंची सीबीआई

आम आदमी पार्टी ने भव्य बिश्नोई को बीजेपी का विदेशी उम्मीदवार बताया. इसके जवाब में कुलदीप बिश्नोई (bjp leader kuldeep bishnoi) ने कहा कि सब के बच्चे बाहर पढ़ने के लिए जाते हैं. जो गांव में रहता है. उनके बच्चे शहर में पढ़ने जाते हैं और जो शहर में रहता है. उनके बच्चे विदेशों में पढ़ने जाते है. मेरा बेटा भी पढ़ने के लिए विदेश में गया था. पढ़कर वापस आ गया. भव्य ने लोकसभा चुनाव यहां से लड़ा था और अब आदमपुर चुनाव लड़ रहा है. वो यहां के लोगों को समझता है. उनकी भाषा भी जानता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.