हिसार: उकलाना नगर पालिका के चेयरमैन पद के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के सांझे उम्मीदवार महेंद्र सोनी को लगातार विभिन्न संगठनों का समर्थन मिल रहा है. उकलाना में ऑल इंडिया फूड एंड अलाउड प्लेदार यूनियन के कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के पुरातत्व संग्रहालय एवं श्रम रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक मौजूद रहे.
ऑल इंडिया फूड एंड अलाउड प्लेदार यूनियन उकलाना की ओर से नगरपालिका चुनाव में चेयरमैन पद को लेकर भाजपा-जजपा के प्रत्याशी महेंद्र सोनी को अपना समर्थन देने की घोषणा की और कहा कि पल्लेदार यूनियन के सभी सदस्य चुनाव प्रचार भी करेंगे और लोगों के घरों तक जाकर महेंद्र सोनी के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे.
बीजेपी-जेजेपी उम्मीदवार को मिला मजदूरों का समर्थन
इस मौके पर राज्यमंत्री अनूप धानक व राजेन्द्र लितानी ने कहा कि आप सभी भाजपा-जजपा के सांझे प्रत्याशी महेंद्र सोनी को ज्यादा से ज्यादा मतों से विजयी बनाएं ताकि उकलाना शहर का और ज्यादा विकास करवाया जा सके. इन चुनाव में महेंद्र सोनी विजयी होकर उकलाना के चेयरमैन बनेंगे तो उकलाना के विकास में उनकी अहम भूमिका रहेगी. उकलाना शहर की जनता के लिए उनके द्वार पर हमेशा खुले रहेंगे.
ये भी पढ़ें- नगर पालिका चुनाव: गंदगी से बदहाल उकलाना निवासी, स्वच्छता रहेगा बड़ा मुद्दा
राज्यमंत्री ने कहा कि महेंद्र सोनी को समाज की 36 बिरादरी का भारी समर्थन मिल रहा है और लोगों में महेंद्र सोनी को चेयरमैन बनाने को लेकर पूरा उत्साह बना हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी मजदूर भाई को कोई भी दिक्कत आती है तो वह किसी समय उनके द्वार पर आ सकता है. उनकी सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करवा जाएगा.