हिसार: त्योहारों को लेकर शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है. सभी थाना प्रभारियों को सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक हांसी लोकेंद्र सिंह के द्वारा दिए गए हैं. पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर त्योहारों के मद्देनजर असामाजिक तत्वों द्वारा गड़बड़ी की घटनाओं को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स भीड़-भाड़ वाले इलाकों में तैनात की गई है. जो शहर में पैदल गश्त, पेट्रोलिंग, राइडर इत्यादी करते हुए लोगों की सुरक्षा को मुकम्मल करेंगे. ताकि आम जनता त्योहार को शांतिपूर्वक मना सकें.
बाजारों में भारी वाहन व दुपहिया वाहनों को नियंत्रित करने के लिए हांसी शहर में 10 नाके लगाए गए हैं. वहीं सभी प्रबंधक थाना व चौकी इंचार्ज को निर्देश दिए गए हैं कि मास्क का प्रयोग नहीं करने वालों के ज्यादा से ज्यादा चालान किए जाएं.
हांसी पुलिस अधीक्षक ने बिना मास्क लगाने वालों के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है. वहीं पुलिस कर्मचारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वो ड्यूटी के दौरान मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करें.
पुलिस अधीक्षक ने पटाखों को लेकर भी अपनी रणनीति बनाई है. जो भी व्यक्ति बिना लाइसेंस के पटाखों की बिक्री करते हुए पाया गया. तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. यदि कोई व्यक्ति सरकार के दिये हुए निर्देशों का पालन नहीं करता पाया गया. तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने दी व्यापारियों को राहत, दिवाली पर 2 घंटे पटाखे चला सकते हैं लोग