हिसार: कुछ दिन पहले हांसी के पास डाटा गांव निवासी व्यापारी राममेहर से हुई लूट के मामले में हर रोज चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. व्यापारी राममेहर जिसकी इस लूट की वारदात में हत्या होने की बात कही जा रही थी लेकिन पुलिस ने उसे दो दिन बाद ही गरिफ्तार कर लिया और अब इस मामले में पुलिस ने एक महिला को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने हत्या के आरोप में महिला को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार की गई महिला की पहचान हांसी के जगदीश कॉलोनी की रहने वाली सुनीता के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार की गई महिला मुख्य आरोपी राममेहर की सहयोगी हैं और इन दोनों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर डाटा गांव के रमलू नाम के शख्स की हत्या कर उसका शव राममेहर की गाड़ी में रखा था और उसे आग लगा दी थी. पुलिस सुनीता को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है और पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है.
फिल्मी अंदाज में रचा था हत्या, लूट और रुपये हड़पने का प्लान
आपको बता दें की हांसी में डाटा गांव के रहने वाले व्यापारी राममेहर के साथ कुछ बदमाशों द्वारा लूट कर उसे जिंदा जलाने का मामला सामना आया था. जिसके बाद पुलिस ने पूरा मामले में जब गहनता से जांच की तो पता चला की राममेहर जिंदा और उसकी गाड़ी में किसी और व्यक्ति का शव जलाया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो दिन बाद राममेहर को गिरफ्तार कर लिया और अब उसकी साथी महिला को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी और भी अहम खुसाले होने बाकी है और जल्द ही आरोपी के बाकी साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस को और भी अहम खुलासे होने की आशंका
वहीं पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान गिरफ्तार कि गई महिला से मामले के अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जाएगी. सुनीता की गिरफ्तारी के अलावा पुलिस ने मुख्य आरोपी राममेहर की फैक्ट्री में छानबीन भी की है और छानबीन के दौरान उसके बीमा के दस्तावेजों को भी खंगाला गया है. डीएसपी धर्मवीर सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने राममेहर की फैक्ट्री में गहन छानबीन की है. बता दें कि मुख्य आरोपी राम मेहर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर है और रिमांड के दौरान पुलिस उसके खिलाफ अहम सबूत जुटाने में प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़िए: बरोदा उपचुनाव: पत्थरबाजी की मिली थी धमकी, राजकुमार सैनी ने हेलमेट पहनकर दिया भाषण