हिसार: जिले के गांव खेदड़ में एक दिन में सात लोगों की मौत से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव को सैनेटाइज करने की अपील की है. ब्राह्मण सभा के पूर्व जिला प्रधान दयानंद शर्मा और पूर्व सरपंच शमशेर सिंह शेरू ने बताया कि मरने वालों में अधिकतर लोगों की आयु 70 वर्ष या उससे अधिक है.
हिसार जिले के गांव खेदड़ में बुखार के चलते एक ही दिन 7 लोगों की मौत की दर्दनाक खबर सामने आई है. ब्राह्मण सभा के पूर्व जिला प्रधान दयानंद शर्मा और पूर्व सरपंच शमशेर सिंह शेरू ने बताया कि जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उन्हें पिछले कुछ दिनों से बुखार था. जानकारों के अनुसार गांव खेदड़ में पिछले काफी दिनों से लगातार अधिक मौतें हो रही हैं. इन मौतों का कारण गांव के लोग कुछ नहीं बता पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना किसान आंदोलन से नहीं फैला, गांवों में संक्रमण बढ़ने में आंदोलन की रही भूमिका- कंवरपाल गुर्जर
खेदड़ गांव में शुक्रवार को जिन लोगों की मौत हुई है उनमें 45 वर्षीय जयबीर, 54 वर्षीय गोरखा शर्मा, 70 वर्षीय भानपति, 72 वर्षीय बीरमति, 85 वर्षीय मांगे राम, धर्म सिंह की 85 वर्षीय पत्नी, 102 वर्षीय बनवारी शामिल हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि प्रशासन गांव के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए.