हिसार: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में किए गए लॉकडाउन में सरकार आर्थिक मदद दे रही है. प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत महिलाओं के खातों में 500 रुपये सरकार द्वारा भेजे जा रहे हैं.. जिसको लेकर लगातार पिछले दो-तीन दिनों से बैंकों में महिलाओं एवं पुरुषों की लंबी-लंबी लाइन देखने को मिल रही है.
इसी के बीच एक अफवा फैली कि अगर ये 500 रुपये जल्दी नहीं निकलवाए गए तो वापस चले जाएंगे. इस अफवाह का खंडन करते हुए एसबीआई बैंक मैनेजर नीरज कुमार और ओबीसी बैंक मैनेजर सज्जन कुंडू ने कहा कि इन अफवाहों पर ध्यान ना दें और जो पैसा प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खातों में आ रहा है वो उपभोक्ताओं को ही मिलेगा.
उन्होंने कहा कि जब तक अति आवश्यक ना हो तो पैसे निकलवाने के लिए बैंकों में लंबी कतारें ना लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें. अफवाहों पर विराम लगाते हुए बैंकों के मैनेजर ने कहा कि इस प्रकार की अफवाहें झूठी हैं.
महिलाओं के जनधन खतों में लॉकडाउन के दौरान सरकार की तरफ से जमा की गई राशि को लेकर अफवाह है की अगर ये राशि नहीं निकलवाई गई तो ये वापिस चली जाएगी. जिसके कारण बैंकों में अनावश्यक रूप से भीड़ बढ़ रही है. भीड़ के कारण शोशल डिस्टेंस नहीं बन रहा. जिसके चलते कोरोना संक्रमण की संभावनाए बढ़ने का खतरा भी बढ़ रहा है.