ETV Bharat / state

हिसार में कोरोना की लहर तेज, शनिवार को मिले 49 संक्रमित केस - हिसार में कोरोना वैक्सीन

शनिवार के केस मिलाकर जिले में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 17550 पर पहुंच गए है. कोरोना से अब तक 16973 स्वस्थ हुए है जबकि एक्टिव केस बढ़कर 240 पर पहुंच गए है. जिससे कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट घटकर 96 फीसद पर आ गया है.

हिसार में फूटा कोरोना बम, शनिवार को मिले 49 संक्रमित केस
हिसार में फूटा कोरोना बम, शनिवार को मिले 49 संक्रमित केस
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 7:11 PM IST

हिसार: हिसार जिले में रोजाना कोरोना बम फूट रहा है. शनिवार को एक साथ 49 संक्रमित केस मिले हैं. इससे पहले शुक्रवार को कोरोना के 34 नए मामले सामने आए थे. जिनमें एक मामला मौत का भी शामिल था. कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 337 पर पहुंच गया है.

वहीं शनिवार के केस मिलाकर जिले में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 17550 पर पहुंच गए है. कोरोना से अब तक 16973 स्वस्थ हुए है जबकि एक्टिव केस बढ़कर 240 पर पहुंच गए है. जिससे कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट घटकर 96 फीसद पर आ गया है. यह स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए भी चिंता का विषय है.

ये भी पढ़ें- कोरोना के नए स्ट्रेन की पहचान के लिए हरियाणा से दिल्ली भेजे जा रहे सैंपल

जिले में मेगा ड्राइव के दूसरे दिन कुल 2772 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई. इस दौरान सरकारी स्वास्थ्य केंद्रो में 2646 ने और निजी स्वास्थ्य केंद्रो पर 126 ने वैक्सीन लगवाई. इनमें 60 से अधिक आयु वर्ग के 1261 लोगों ने और 45 से 60 वर्ष की आयु के 1331 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है.

जिले में कोरोना वैक्सीन के प्रति पिछले कुछ दिनों से रुझान कम हुआ है. जिसके चलते वैक्सीनेशन के आंकड़ों पर प्रभाव पड़ा है. एनएचएम विभाग के अधिकारियों ने लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरुक करने के लिए सिविल अस्पताल में आने वाले लोगों की ओपीडी पर्ची पर वैक्सीन लगवाने के लिए जागरुक किया जाने लगा है.

साथ ही पंचायतों, पार्षदों का सहारा लेकर लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरुक किया जा रहा है. जिले में अब तक 59479 लोगों ने पहली और ने 9859 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है.

ये भी पढ़ें- पानीपत में इन जगहों पर कैंप लगाकर लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन

स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के नियमों की पालना जरुरी है. विभाग की ओर से अब तीसरे फेज में 44 वर्ष से उपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. वीरवार से इसके लिए जिले में मेगा ड्राइव भी शुरु की जा चुकी है. वीरवार को 2394 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी.

गौरतलब है कि अब पहली डोज के बाद दूसरी डोज के नियमों को सरकार ने बदल दिया है. अब पहली डोज के बाद दूसरी डोज 6 से 8 हफ्ते के दौरान लगाई जाएगी. इससे पहले सिर्फ 28 दिनों बाद ही दूसरी डोज लगाने का नियम था. हालांकि, यह नियम सिर्फ कोविशिल्ड वैक्सीन के लिए ही बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- 311 अनुबंधित कर्मचारियों पर मंडरा रहा है नौकरी जाने का खतरा

हिसार: हिसार जिले में रोजाना कोरोना बम फूट रहा है. शनिवार को एक साथ 49 संक्रमित केस मिले हैं. इससे पहले शुक्रवार को कोरोना के 34 नए मामले सामने आए थे. जिनमें एक मामला मौत का भी शामिल था. कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 337 पर पहुंच गया है.

वहीं शनिवार के केस मिलाकर जिले में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 17550 पर पहुंच गए है. कोरोना से अब तक 16973 स्वस्थ हुए है जबकि एक्टिव केस बढ़कर 240 पर पहुंच गए है. जिससे कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट घटकर 96 फीसद पर आ गया है. यह स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए भी चिंता का विषय है.

ये भी पढ़ें- कोरोना के नए स्ट्रेन की पहचान के लिए हरियाणा से दिल्ली भेजे जा रहे सैंपल

जिले में मेगा ड्राइव के दूसरे दिन कुल 2772 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई. इस दौरान सरकारी स्वास्थ्य केंद्रो में 2646 ने और निजी स्वास्थ्य केंद्रो पर 126 ने वैक्सीन लगवाई. इनमें 60 से अधिक आयु वर्ग के 1261 लोगों ने और 45 से 60 वर्ष की आयु के 1331 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है.

जिले में कोरोना वैक्सीन के प्रति पिछले कुछ दिनों से रुझान कम हुआ है. जिसके चलते वैक्सीनेशन के आंकड़ों पर प्रभाव पड़ा है. एनएचएम विभाग के अधिकारियों ने लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरुक करने के लिए सिविल अस्पताल में आने वाले लोगों की ओपीडी पर्ची पर वैक्सीन लगवाने के लिए जागरुक किया जाने लगा है.

साथ ही पंचायतों, पार्षदों का सहारा लेकर लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरुक किया जा रहा है. जिले में अब तक 59479 लोगों ने पहली और ने 9859 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है.

ये भी पढ़ें- पानीपत में इन जगहों पर कैंप लगाकर लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन

स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के नियमों की पालना जरुरी है. विभाग की ओर से अब तीसरे फेज में 44 वर्ष से उपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. वीरवार से इसके लिए जिले में मेगा ड्राइव भी शुरु की जा चुकी है. वीरवार को 2394 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी.

गौरतलब है कि अब पहली डोज के बाद दूसरी डोज के नियमों को सरकार ने बदल दिया है. अब पहली डोज के बाद दूसरी डोज 6 से 8 हफ्ते के दौरान लगाई जाएगी. इससे पहले सिर्फ 28 दिनों बाद ही दूसरी डोज लगाने का नियम था. हालांकि, यह नियम सिर्फ कोविशिल्ड वैक्सीन के लिए ही बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- 311 अनुबंधित कर्मचारियों पर मंडरा रहा है नौकरी जाने का खतरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.